95 वर्षीय बुजुर्ग महिला के जज्बे को हर किसी ने किया सलाम, लोगों ने कहा नहीं देखी हमने ऐसी देश भक्ति


 राजस्थान में आज सुबह 8 बजे से पचांयत चुनाव के 26800 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें युवा ही नहीं बुजुर्गों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह खूब देखने को मिल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 9:47 AM IST / Updated: Jan 17 2020, 03:23 PM IST

भरतपुर, राजस्थान में आज पचांयत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें युवा ही नहीं बुजुर्गों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह खूब देखने को मिल रहा है। वह इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जहां वह अपनी उम्र की परवाह किए बिना मतदान करने पहुंचे।

बुजुर्ग मां को गोद में लेकर वोट डलवाने पहुंचा बेटा
जहां प्रदेश के 26800 वार्डों में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है.।12 बजे तक 28.% मतदान हो चुका है। इस दौरान कोई गोद में तो कोई व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे। वहीं टोंक जिले के पालडा पंचायत में 95  वर्षीय एक वृद्धा को वोट डालने का इतना उत्साह था कि वह चल नहीं सकती थी, इसके बावजूद भी वो अपने बेटे की गोद वोट डालने पहुंची। वही करौली के भांकरी मतदान पर एक 85 साल की महिला को भी उसके परिजन गोद में लेकर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने जब इन बुजुर्ग महिलाओं को देखा तो हर कोई उनके जज्बे और उत्साह की तारीफ करने लगे।

ढोल-नगाड़ों के साथ गीत गाते पहुंची महिलाएं
भरतपुर जिले के कई मतदान केंद्रों पर रुक-रुककर बारिश भी हुई। लेकन इसके बावजूद भी लोगों का वोट डालने का उत्साह कम नहीं हुआ। वहीं  चित्तौड़गढ़ के एक पोलिंग बूथ पर महिलाएं गीत गातें हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मतदान स्थल तक पहंची। 

Share this article
click me!