
सीकर. राजस्थान में शुक्रवार को पचांयत चुनाव के लिए 26800 वार्डों में वोट डाले गए। वहीं श्रीमाधोपुर और खंडेला की 67 पंचायतों में 22 जनवरी को मतदान होगा। इन चुनावों में कई प्रत्याशी तो इतनी अमीर हैं कि उनके पास विधायकों से ज्यादा की संपत्ति और कैश है।
करोड़पति है यह महिला उम्मीदवार
हम बात कर रहे हैं सीकर के लक्ष्मणगढ़ की सबसे अमीर महिला उम्मीदवार राजकुमारी की। जो बगड़ी ग्राम पंचायत से चुनावी मैदान में हैं। उनके पास इस जिले के सभी प्रत्याशियों से ज्यादा दौलत है। उन्होने अपने शपथ पत्र में 1 करोड़ 61 लाख रुपए की संपत्ति बताई है। बता दें कि राजकुमारी पहले भी इसी वार्ड निर्विरोध सरपंच चुनी गई थीं। जैसा इनका राजकुमारी नाम है, ठीक उसी तरह वह अमीर भी हैं।
5 बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान
प्रदेश के आज प्रथम चरण का पंचायत चुनाव के लिए लोगों ने वोट डाला जो शाम 5 बजे खत्म हो गया। सुबह 8 बजे लेकर पांच बजे तक करीब 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें युवा ही नहीं बुजुर्गों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह खूब देखने को मिला। सभी इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।