पंचायत चुनाव: राजस्थान के गांवों में भाजपा सरकार, CM गहलोत के मंत्रियों के इलाके में हारी कांग्रेस

21 जिलों में 636 जिला परिषद सीटों में से 635 के नतीजे आ चुके हैं। 222 पंचायत समितियों के लिए 4371 सदस्यों में से 4304 का फैसला हो चुका है। जिला परिषद की 353 और पंचायत समिति की 1990 सीटों पर भाजपा की जीत हुई।

जयपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को मात देने में सफल रही है। इतना ही नहीं सीएम गहलोत की कैबिनेट के 5 मंत्रियों के जिलों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

कई सीटों पर चल रही  कांउटिंग 
21 जिलों में 636 जिला परिषद सीटों में से 635 के नतीजे आ चुके हैं। 222 पंचायत समितियों के लिए 4371 सदस्यों में से 4304 का फैसला हो चुका है। जिला परिषद की 353 और पंचायत समिति की 1990 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। बाकि की कांउटिंग जारी है।

Latest Videos

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता को दिया धन्यवाद
राजस्थान में चुनावों में बंपर जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने ट्टीट कर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी में विश्वास का प्रतीक है।

 

कांग्रेस के इन दिग्गज नेता के क्षेत्र में मिली हार
कांग्रस को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में जिन दिग्गज नेताओं के इलाकों में हार का सामना करना पड़ा है, उनमें पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना शामिल हैं।

 

पंचायत चुनाव की जीत से खशु हैं केंद्रीय मंत्री तक
राजस्थान के पंचायत चुनाव में बंपर जीत से भाजपा खुश है। पार्टी के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विपक्ष लंबे समय से कुप्रचार कर रहा है।''राजस्थान के स्थानीय चुनाव में ट्रेंड रहता है कि जिसकी राज्य में सरकार होती है, उसे ज्यादा सफलता मिलती है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ है। राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में BJP को अप्रत्याशित जीत मिली है. ग्रामीण इलाकों के ये ढाई करोड़ वोटर मुख्यत: किसान थे | किसान कृषि सुधार के पक्ष में हैं।

 

राजस्थान के जिलों में हुए चुनाव
जिन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हुए हैं उनमें उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर, बीकानेर, बांसवाड़ा, सीकर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, चित्तौडगढ, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद और टोंक शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका