खतरनाक शख्स की पत्नी और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, कांड से टेंशन में सरकार तक...राज हिला देने वाले

राजस्थान में तीन दिन पहले हुए सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर के के मामले में पुलिस रोजाना चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। अब इस मामले में फरार चल रहे सबसे बड़े मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण की पत्नी और गर्लफ्रेंड प्रियंका को गिरफ्तार किया है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 28, 2022 5:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान में हुए सबसे बड़े पेपर लीक सीनियर टीचर भर्ती के गिरोह के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के मामले में पुलिस को लगातार नई सफलता मिल रही है। पुलिस ने अब मामले में मास्टरमाइंड की पत्नी और गर्लफ्रेंड प्रियंका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गर्लफ्रेंड के घर और मास्टरमाइंड भूपेंद्र के घर पर तलाशी ली तो पुलिस दंग रह गई । क्योंकि वहां से राजस्थान की करीब 8 यूनिवर्सिटी जिनमें 1- 2 बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है। इन यूनिवर्सिटी की मार्कशीट मिली जो सभी फर्जी थी। फिलहाल पुलिस लगातार इस मामले में अब कड़ी से कड़ी जोड़ते जा रही है।

गर्लफ्रेंड के घर से मिली चौंकाने वाली चीजें
जयपुर कमिश्नरेट कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही टीम को भूपेंद्र के घर की जानकारी मिली तो पुलिस ने करनी विहार और मानसरोवर में दबिश दी। और उसके गर्लफ्रेंड और पत्नी जिस मकान में रह रही थी वहां सर्च किया तो फर्जी मार्कशीट और कई डिग्रियां बरामद की। इनमें राजस्थान ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की भी कई फर्जी यूनिवर्सिटी के डिग्री और मार्कशीट मिले हैं। भूपेंद्र सारण मोटे दाम लेकर इन फर्जी मार्कशीट को बेचता था। पुलिस ने भूपेंद्र के गर्लफ्रेंड प्रियंका के घर पर सर्च किया तो सबसे ज्यादा मार्कशीट वहां से मिली। ऐसे में पुलिस ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि केंद्र के भाई गोपाल ने यह सभी मार्कशीट वहां रखी हुई थी। फिलहाल पुलिस लगातार इस मामले में सर्च कर रही है। कई चौंकाने वाले खुलासे और हो सकते हैं।

Latest Videos

परीक्षा से पहले चलती बस में पेपर सॉल्व करवा रहा था मास्टरमाइंड
आपको बता दें कि राजस्थान में करीब 3 दिन पहले यह पेपर लीक हुआ था जब करीब 50 से ज्यादा व्यक्तियों को चलती बस में पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था। सरकार ने पेपर को लीक माना और उस दिन एग्जाम भी नहीं हुआ। ऐसे में कैंसिल हुई परीक्षा अब 29 जनवरी को होनी है। वहीं जानकारों की मानें तो राजस्थान में हुए सबसे बड़े पेपर लीक मामले का एक आरोपी राजनीतिक पहुंच भी रखता है। जिसकी कई राजनेताओं के साथ फोटो भी है। जिसे भाजपा अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर सरकार को नकल गिरोह का साथी बता रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें