ये लेडी डॉन कभी नहीं दिखाती अपना चेहरा लेकिन अपने गैंग से करवाती है खतरनाक कांड

Published : Oct 15, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 03:07 PM IST
ये लेडी डॉन कभी नहीं दिखाती अपना चेहरा लेकिन अपने गैंग से करवाती है खतरनाक कांड

सार

राजस्थान पुलिस ने एक लेडी डॉन गैंग की सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लड़कों के साथ लड़कियों से भी तस्करी करवाती है। इसके सदस्य पहले तो सोशल मीडिया पर अमीर लोगों से दोस्ती करते फिर उनको नशे की लत लगवाती। इतना ही नहीं कईयों से तो वह हथियारों और स्मैक की तस्करी भी करवाते।

जयपुर. राजस्थान में हथियारों और स्मैक की तस्करी के लिए नहीं गैंग एक्टिव हो चुकी है। यह गैंग लड़कों के साथ साथ लड़कियों से भी तस्करी करवाती है। पहले तो लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर गैंग के सदस्य है अपनी बातों में फंसा लेते हैं। इसके बाद उन्हें स्मैक जैसे नशे की आदत में धकेल देते हैं।  इस आदत से मजबूर होकर यह लड़कियां पीछे हटने को भी तैयार नहीं होती है।

लड़की ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस गैंग के चुंगल से बचकर आई एक युवती ने यह पूरा खुलासा किया है। युवती ने बताया है कि पहले तो गैंग के सदस्य विजेंदर ने उसे सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गया और नशे की आदत डाल दी। जब यूपी को गैंग के कारनामों का पता चला तो वह एक बार उनसे जैसे-जैसे बच कर अपने घर आ गई। लेकिन इसके बाद भी कहीं के लोगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे घर से उठा ले गए। 

स्मैक की लत देकर लड़कियों से करवाई जा रही तस्करी
यहां तक कि इन आरोपियों ने युवती से फिरौती मांगने की बात को लेकर रेकी भी करवाई। लेकिन जब सीकर में युवती पकड़ी गई तो उसने पुलिस को पूरा सच बताया। लेकिन यहां भी पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया। इसके बाद युवती घर गई तो उसे धमकियां मिलना शुरू हो गया। आरोपी उस पर दबाव बनाते रहे कि वह तस्करी का काम जारी रखे। जब युवती ने इस बात के लिए मना कर दिया तो बदमाशों ने उसके परिवार पर हमला भी कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इसके बाद भी युवती को धमकियां मिल रही है।

लेडी डॉन लड़कियों को कभी नहीं दिखाती अपना चेहरा
युवती के मुताबिक गैंग की सरगना एक महिला लीडर है जो कभी भी गैंग के किसी भी सदस्य को अपना चेहरा नहीं दिखाती है। गैंग में करीब 15 से ज्यादा लोग हैं। जिनमें युवतियां भी शामिल है। वही इस पूरे मामले में एक बार पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद