ये लेडी डॉन कभी नहीं दिखाती अपना चेहरा लेकिन अपने गैंग से करवाती है खतरनाक कांड

राजस्थान पुलिस ने एक लेडी डॉन गैंग की सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लड़कों के साथ लड़कियों से भी तस्करी करवाती है। इसके सदस्य पहले तो सोशल मीडिया पर अमीर लोगों से दोस्ती करते फिर उनको नशे की लत लगवाती। इतना ही नहीं कईयों से तो वह हथियारों और स्मैक की तस्करी भी करवाते।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 15, 2022 5:04 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 03:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हथियारों और स्मैक की तस्करी के लिए नहीं गैंग एक्टिव हो चुकी है। यह गैंग लड़कों के साथ साथ लड़कियों से भी तस्करी करवाती है। पहले तो लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर गैंग के सदस्य है अपनी बातों में फंसा लेते हैं। इसके बाद उन्हें स्मैक जैसे नशे की आदत में धकेल देते हैं।  इस आदत से मजबूर होकर यह लड़कियां पीछे हटने को भी तैयार नहीं होती है।

लड़की ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस गैंग के चुंगल से बचकर आई एक युवती ने यह पूरा खुलासा किया है। युवती ने बताया है कि पहले तो गैंग के सदस्य विजेंदर ने उसे सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गया और नशे की आदत डाल दी। जब यूपी को गैंग के कारनामों का पता चला तो वह एक बार उनसे जैसे-जैसे बच कर अपने घर आ गई। लेकिन इसके बाद भी कहीं के लोगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे घर से उठा ले गए। 

Latest Videos

स्मैक की लत देकर लड़कियों से करवाई जा रही तस्करी
यहां तक कि इन आरोपियों ने युवती से फिरौती मांगने की बात को लेकर रेकी भी करवाई। लेकिन जब सीकर में युवती पकड़ी गई तो उसने पुलिस को पूरा सच बताया। लेकिन यहां भी पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया। इसके बाद युवती घर गई तो उसे धमकियां मिलना शुरू हो गया। आरोपी उस पर दबाव बनाते रहे कि वह तस्करी का काम जारी रखे। जब युवती ने इस बात के लिए मना कर दिया तो बदमाशों ने उसके परिवार पर हमला भी कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इसके बाद भी युवती को धमकियां मिल रही है।

लेडी डॉन लड़कियों को कभी नहीं दिखाती अपना चेहरा
युवती के मुताबिक गैंग की सरगना एक महिला लीडर है जो कभी भी गैंग के किसी भी सदस्य को अपना चेहरा नहीं दिखाती है। गैंग में करीब 15 से ज्यादा लोग हैं। जिनमें युवतियां भी शामिल है। वही इस पूरे मामले में एक बार पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee