राजस्थान में मध्य प्रदेश से आ रही डेढ़ करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो हैरान रह गई पुलिस

Published : Aug 28, 2022, 08:24 PM IST
 राजस्थान में मध्य प्रदेश से आ रही डेढ़ करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो हैरान रह गई पुलिस

सार

राजस्थान पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जो मध्य प्रदेश से 330 ग्राम ड्रग्स उदयपुर में सप्लाई करने के लिए जा रहा था। इसके अलावा 20000 के नकली नोट और दो पिस्टल और रिवाल्वर भी जब्त की है।

उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उदयपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश से उदयपुर में सप्लाई होने के लिए आ रही करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने 330 ग्राम ड्रग्स बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से करीब ₹20000 के नकली नोट और दो पिस्टल और रिवाल्वर भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस पूरे गिरोह का पता लगाने में लगी हुई है।

आरोपी की स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी की तो हैरान रह गई पुलिस
उदयपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ठोकर चौराहे पर एक युवक किसी को ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने के लिए आया है। ऐसे में पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी। जहां से एक आरोपी दीपक पाटीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक पाटीदार एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार था। जब पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी तो पुलिस को गाड़ी में से 2  रिवाल्वर और 70 राउंड समेत करीब 330 ग्राम ड्रग्स मिली है। इसके साथ ही दो ₹200 के 20 हजार के नकली नोट में मिले हैं। आरोपी से मिली ड्रग्स की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट चुकी है। आरोपी को एक 8 महीने का बेटा भी है।

होने वाला है प्रदेश में एक बड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़
आरोपी दीपक के पकड़े जाने के बाद में पुलिस ने अब तक करीब 50 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को आईडेंटिफाई कर लिया है और मेरा यह सभी उदयपुर में गली नुक्कड़ आदि में नशा सप्लाई करते हैं। अफजल पुलिस ही इनको द बेचने के लिए अभियान शुरू करेगी। पुलिस सूत्रों की माने तो अब जल्द ही प्रदेश में एक बड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ होने वाला है।

यह भी पढ़ें-नहीं रही दुमका की बेटी अंकिता: प्यार में मना किया तो शाहरुख ने जला दिया था जिंदा...5 दिन से तड़प रही थी

यह भी पढ़ें-मौत का Live वीडियो: क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चे की दर्दनाक मौत, दिल दहला देने वाला था मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची