
बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) के किनारे बसे राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने दलित महिला (Dalit woman) के घर में घुसकर रेप (Rape) किया है। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर परिजन जाग गए। उन्होंने मौके पर ही कांस्टेबल को दबोच लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इससे आरोपी कांस्टेबल घायल हो गया, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की है। मामले में आरोपी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल का नाम सुल्तान सिंह है। वह बाड़मेर जिले के शिव थाने में तैनात था। सोमवार रात दलित महिला घर में अकेली थी। आरोपी को पता चला तो वह मौका पाकर अंदर घुस गया और जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ रेप किया। इस दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर पास के घर में सो रहे अन्य परिजन की नींद खुल गई। उन्होंने मौके पर ही आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके कपड़े उतार कर गांव में बैठा दिया। बाद में घायल कांस्टेबल को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने रेप और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कांस्टेबल सुल्तान सिंह रात 2 बजे उसके घर में घुसा था। उसने धमकाकर रेप किया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। शिव थानाधिकारी लील सिंह का कहना है कि विवाहिता ने कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। मामले की जांच उप अधीक्षक आनंद सिह को सौंपी गई है।
प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कांस्टेबल के महिला के साथ संबंध हैं। इस वजह से वह उसके घर में गया। जब परिजन ने दोनों को साथ में देखा तो कांस्टेबल की पिटाई कर दी। मामले में डीएसपी जांच कर रहे हैं।- आनंद शर्मा, एसपी, बाड़मेर
राजस्थान पुलिस पर पहले भी लग चुके आरोप
राजस्थान पुलिस पर इस तरह के पहले भी दाग लग चुके हैं। कई पुलिसकर्मी रेप के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं। अलवर में एक पीड़िता से थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में ही रेप की वारदात हुई थी। वहीं, पिछले दिनों ब्यावर के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी का एक महिला कांस्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। उसमें हीरालाल और महिला कांस्टेबल ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।