सचिन पायलट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस,लिखा-सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

Published : Jul 14, 2020, 10:10 PM ISTUpdated : Jul 14, 2020, 10:19 PM IST
सचिन पायलट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस,लिखा-सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

सार

उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने मंगलवार को अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रिसिडेंट की जगह सिर्फ टोंक से विधायक लिखा हुआ है।  

जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने मंगलवार को अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रिसिडेंट की जगह सिर्फ टोंक से विधायक लिखा हुआ है।

कांग्रेस के फैसले के बाद पायलट ने किया टे ट्वीट
बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद एक भावुक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा-‘‘ सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं’’। 

अब राजस्थान के रण में क्या करेंगे पायलट
सबसे बड़ा सवाल यह है कि सचिन पायलट अब क्या करेंगे। कुछ लोगों का कहना है कि वह नई पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं उनके करीब से जानने वालों का कहना है कि पायलट भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि वह क्या करेंगे।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट