ट्यूशन टीचर बेटे को बांधती थी राखी, पिता से बनाए कई बार संबंध, फिजिकल होने में प्रेमी ने खर्च कर दिए 40 लाख

Published : Mar 23, 2022, 04:19 PM IST
ट्यूशन टीचर बेटे को बांधती थी राखी, पिता से बनाए कई बार संबंध, फिजिकल होने में प्रेमी ने खर्च कर दिए 40 लाख

सार

राजस्थान के अलवर जिले में 16 मार्च को प्लास्टिक के एक बोरे में एक दिल्ली की टीचर प्रियका बहल का शव मिला था। जिसकी हत्या कपड़ा व्यवसायी कपिल गुप्ता ने अपनी पत्नी और नौकर के साथ मिलकर की थी। अब इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

अलवर (राजस्थान). दिल्ली के एक ट्यूशन टीचर मर्डर और लव स्टोरी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक टीचर की हत्या करने वाला बिजनेसमैन उसके प्यार में इस कदर पागल था कि वह उसका पूरा खर्चा उठाता था। महिला युवक से 10 साल छोटी थी फिर भी दोनों के अवैध संबंध बन गए थे। बता दें कि 16 मार्च को प्लास्टिक के एक बोरे में राजस्थान के अलवर जिले में टीचर प्रियका बहल का शव मिला था। जिसकी हत्या कपड़ा व्यवसायी कपिल गुप्ता ने अपनी पत्नी सुनैना गुप्ता (38), नौकर राजकिशोर यादव (24) के साथ मिलकर की थी।

सुंदर दिखने के लिए लाखों की दवां खा चुकी थी टीचर
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक ट्यूशन टीचर सबसे पहले आरोपी कपित के बच्चे को 7 साल पहले ट्यूशन पढ़ाने आई थी। लेकिन वह अभी तक बच्चे को कोचिंग दे रही थी। इसी बीच ट्यूशन टीचर से बिजनेसमैन कपिल का अफेयर शुरू हो गया। कपिल के शादीशुदा होने के बाद भी टीचर उसके प्यार में इस कदर फिदा हो गई थी कि वह सुंदर दिखने के लिए लाखों रुपए कीमती दवा खाती थी। आए दिन ब्यूटी पार्लर जाती थी। जिसका पूरा खर्च उसका प्रेमी कपिल उठाता था। 

टीचर गर्लफ्रेंड पर खर्च कर चुका था 40 लाख
बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि प्रियंका ने जब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया तो मैं उसे पसंद करने लगा था। कुछ दिनों बाद ही हमारे बीच संबंध बन गए थे। मैं उसे घुमाने के लिए दिल्ली से बाहर लेकर जाने लगा था। उसकी वो हर इच्छा पूरी करता था जो वह डिमांड करती थी। उसके शौक पर में 7 साल के अंदर करीब 40 लाख रुपए खर्च कर चुका हूं। हम दोनों ने प्लान बनाया था कि पत्नी को इस बारे में पता नहीं चले इसलिए  प्रियंका मेरे बेटे को राखी बांधने लगी थी। ताकि उसको किसी तरह का शक ना हो।

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

सैंकड़ों बार बने फिजिकल  रिलेशन
आोरपी न बताया कि हम दोनों के बीच 6 साल तक सब ठीक चल, लेकिन फिर प्रियंका मेरे साथ शादी करे की जिद करने लगी। क्योंकि दोनों के बीच करीबियां इतनी बढ़ चुकी थीं कि अनगिनत बार दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बने। प्रियंका खुद को कपिल की पत्नी के रूप में देखने लगी थी। कपिल भी उससे झूठे वादे कर चुका था कि वह उससे शादी करेगा। इसके लिए उसने कपिल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन जब कपिल तैयार नहीं हुआ तो वह उसे ब्लैकमेल करन लगी और रिश्ता खत्म करन के लिए 50 लाख रुपए की डिमांड की।

दो बार तुड़वा चुका था टीचर की सगाई
एक तरफ आरपी उससे शादी नहीं कर रहा था, लेकिन जब कभी प्रियंका के लिए कोई रिश्ता आता तो कपिल उसे तुड़वा देता था। वह दो बार  किसी ओर से कॉल करवाकर झूठी बातें कर  सगाई तक तुड़वा चुका था। लेकिन उसके घरवाले उस पर शादी करने का दवाब डालते थे। इसलिए उसने एक बार जहर तक खा लिया था।  

यह भी पढ़ें-दर्दनाकः जयपुर में मुस्लिम फैमिली ने 12 साल के बच्चे का काटा तलवा-भूखा रखा, रेंगकर सड़क पर आया तब खुली पोल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में