राजस्थान में 100 रुपए किलो बिक रहा नमक, संक्रमण खत्म करने के लिए लोग बोरियां भरकर खरीद रहे...


राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 रुपए किलो बिकने वाला नमक 100 रुपए किलो बिक रहा है। क्योंकि अफवाह फैली हुई है कि नमक के पानी को ओआरएस की तरह पीने से कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है। संक्रमित शव पर नमक डालकर अंतिम संस्कार किया जाए तो संक्रमण नहीं फैलेगा। 

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस के बाद अब ब्लैक फंगस ज्यादा कहर बरपा रही है। जिसने प्रशासन और राज्य सरकारी नींद उड़ाकर रखी हुई है। इसी बीच प्रदेश में तेजी से नमक के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके चलते 18 से 20 रुपए में मिलने वाला एक किलो नमक अब 100 रुपए में मिल रहा है।

शव पर नमक छिड़कर हो रहा अंतिम संस्कार
दरअसल, अफवाह फैली हुई है कि नमक के पानी को ओआरएस की तरह पीने से कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है। साथ ही वायरस से मरने वाले व्यक्ति का अगर नमक डालकर अंतिम संस्कार किया जाए तो संक्रमण नहीं फैलेगा। प्रदेश के कई गांवों में यह अफवाह जोरों से फैल रही है।

Latest Videos

'रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है नमक'
कई गांवों के लोगों का कहना है कि नमक का उपयोग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिसे ओआरएस की तरह बिना चीनी के नमक का घोल पीने से कोरोना संक्रमण नहीं होता है। जिसके चलते उदयपुर के मोहनपुरा, मंगाल और आसपास की ढाणियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नमक 100-100 किलो लाइन में लगकर बेचा जा रहा है।

ऐसे बढ़े कई गांवों में नमक के दाम
बता दें कि  अप्रैल के पहले हफ्ते में गांवो में कोरोना संक्रमण नहीं फैला हुआ था। लेकिन महीने के आखिरी सप्ताह में शहरों में जब मौतें ज्यादा होने लगीं तो शव गांव भेजे जाने लगे। हालांकि शव को पीपीई किट या  प्लास्टिक में पैक किया जाता था। लेकिन जब गांवों में अंतिम संस्कार के लिए शव निकालते तो पीपीई किट और  प्लास्टिक फट जाती। जिसके चलते गांव में तेजी से संक्रमण फैलने लगा। क्योंकि कोविड प्रोटेकॉल के तहत अंतिम संस्कार नहीं किया जाता था। बस इसी बीच  ग्रामीण क्षेत्रों में अजीब अफवाह फैली कि मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार नमक के साथ किया जाए तो कोरोना नहीं फैलता है। इसी के चलते नमक को खरीदने की लोगों में होड़ मच गई और उसके दाम बढ़ गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस