
जयपुर : राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस (REET Exam Syllabus) जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। इस जानकारी के बाद अब 12 पेज का सिलेबस भी सामने आ गया है। लेवल प्रथम और लेवल सैकेंड दोनो की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग भी की जानी है। यह परीक्षा 46,500 पदों के लिए होनी है और इस परीक्षा को जनवरी में कराने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग यह परीक्षा कराएगा। हाल ही में रीट पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही इस परीक्षा में आवेदन का मौका मिलेगा। अन्य लोग इसके लिए अपात्र रहेंगे।
पहली से 5वीं तक का सेलेबल
रीट लेवल वन की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कक्षा पहली से पांचवी में पढ़ाने का मौका रहता है। पहली से पांचवी तक के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। इसमें राजस्थान भाषा को भी शामिल किया गया है। साथ ही राज्य का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान भी पढ़ना होगा। राजस्थान का भूगोल भूगोल, इतिहास, प्रदेश का सामान्य ज्ञान, संस्कृति और आरटीई एक्ट समेत तय कक्षाओं तक की अंग्रेजी, हिंदी, गणित और सामान्य विज्ञान को भी रखा गया है। इसकी विस्तृत जानकारी सिलेबस में जारी कर दी गई है।
6वीं कक्षा से आगे तक का सिलेबस
रीट लेवल दो पास करने वालों के लिए भी सिलेबस जारी कर दिया गया है। परीक्षा के नंबर और संख्या दोनो ही लेवल में समान होगें और उनकी चैकिंग प्रक्रिया भी दोनो में एक समान होगी। लेवल वन के अस्सी फीसदी कोर्स को शामिल करने के साथ ही लेवल दो के लिए विषय विशेष की पूर्ण तैयारी के साथ ही तीसरी भाषा जैसे संस्कृत उर्दू, पंजाबी भी शामिल की गई है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। गलत जवाब का एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान रीट परीक्षा की आंसर की जल्द हो सकती है जारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की पूरी तैयारी
REET 2022 Question Paper: रीट एग्जाम की सभी पारियों का क्वेश्चन पेपर जारी, जानिए कब आएगा आंसर की
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।