दर्दनाकः जयपुर में मुस्लिम फैमिली ने 12 साल के बच्चे का काटा तलवा-भूखा रखा, रेंगकर सड़क पर आया तब खुली पोल

जयपुर में एक पति-पत्नीने नाबालिग बच्चे के साथ जो अत्याचार किया उसे जान हर किसी की रूह कांप गई। युवक जहां शराब के नशे में मासूम के साथ कुर्कम करता तो पत्नी उसे भूखा-प्यासा रखती। वह चीखता-चिल्लाता रहता, भूख लगती तो पानी और बिस्किट खिला देते थे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 8:25 AM IST / Updated: Mar 23 2022, 02:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुस्लिम दंपति ने अपने ही 12 साल के बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। जिसे सुन आसपास वालों का कलेजा कांप गया। शराब के नशे में युवक इतना बड़ा हैवान बन जाता कि बच्चे के साथ कुकर्म करता। आरोपी पत्नी के सामने यह सब करता और वो कुछ कहने की बजाए पति का साथ देती। हैरानी की बात यह है कि मासूम पर दंपत्ति ने इतना अत्याचार किया कि उसने 7 महीने से धूप तक नहीं देखी। मौका मिलते ही जब वह बाहर भागने में कामयाब हुआ तब मामले का खुलासा हुआ।

मासूम ने सुनाई रूह कंपा देने वाली कहानी
दरअसल, यह घटना जयपुर के शास्त्री नगर के मक्का मस्जिद इलाके की है। मंगलवार के पीड़ित बच्चा किसी तरह रेंगते-रेंगते अपनी छत से पड़ोसी की छत पर पहुंचा और वहां से सीढ़ियों के जरिए सड़क पर आ गया। जब उसे राह चलते लोगों ने देखा तो उससे इसके पीछे की कहानी पूछी। मासूम ने दंपति के अत्याचारों की कहानी बयां की। लोगों ने मौके पर पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को बुलाया। पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में ले लिया है।

Latest Videos

चल ना सके इसके लिए मासूम के काट दिए तलवे
आरोपी बच्चे के साथ कुर्कम करता और अगर वो भागने की कोशिश करता तो वह उसे बुरी तरह से पीटता था। मारपीट की आवाज बाहर ना पहुंचे, इसके लिए स्पीकर की आवाज तेज कर देता था। एक बार जब मासूम ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर के तलवे काट दिए। अब मासूम सिर्फ रेंगता है।

भूख लगती तो पानी और बिस्किट खिला देते थे
जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित बच्चा मूल रूप से बिलासपुर दरभंगा बिहार का रहने वाला है। लोगों के सामने आपबीती सुनाते हुए वो बोला कि 7 महीने पहले उनके परिचित रुही परवीन (25) और मोहम्मद रियाज (27) उसे काम दिलाने के बहाने यहां लेकर आए थे। पति-पत्नी दोनों चूड़ी बनाने का काम करते हैं और मुझे भी इसी काम में लगा दिया। लेकिन वह ना तो मुझे पैसे देते हैं और ना ही खाना देते हैं। जब मुझे भूख लगती तो पानी और बिस्किट खिला दिया करते थे। अगर बच्चे की तबीयत खराब होती तो उसका इलाज करने की बाजए उससे मारपीट करते। 

ऐसे  सामने आई पूरी कहानी
बच्चे ने बताया कि रूही परवीन ने मंगलवार को छत पर सफाई करने के लिए भेजा था। सफाई करते-करते अंधेरा हो गया। इसका फायदा उठाकर वो रेंगता हुआ पड़ोसी के छत पर पहुंचा। यहां से वह सीढ़ियों से होता हुआ सड़क तक आ गया। जब उसे रोड पर रेंगते हुए लोगों ने देखा तो उसे उठाया और उससे उसके बारे पूछा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts