बेटे ने पहले 4 बैंकों में करवाया पिता का 40 लाख का बीमा, फिर 500 में खरीदा हथौड़ा..क्लेम के लिए कर दी हत्या

आरोपी बेटा अपने पिता के साथ फरीदाबाद में रहता था। लेकिन पिता को मारकर वो पैसा कमाना चाहता था। इसलिए पिता को मारने के लिए शहर से गांव लेकर आया। फिर तीन महीने पहले चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये का उनका एक्सीडेंटल बीमा कराया। उसके बाद उसने इस बीमा का फर्जी क्लेम उठाने की योजना बनाई।

भरतपुर (राजस्थान). आधुनिक युग में सब बदल रहा है। रिश्तों से ज्यादा यहां पैसे मायने रखते हैं। इसलिए तो अक्सर सुनने को मिलता है कि 'बाप भला ना भैया सबसे बड़ा रुपैया'। यह कहावत राजस्थान के भरतपुर में सच साबित होती दिखी है। यहां पैसों के लालच में बेटे ने अपने  पिता की हत्या कर दी। मर्डर से पहले ऐसी फिल्मी कहानी रची जिसे जानकर हर कोई  हैरान है।

हैवान बेटा निकना इतना बड़ा हैवान
दरअसल, यह मामला भरतपुर जिले के डीग थाना इलाके में नगला भधई गांव से सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी इतना बड़ा शातिर निकला कि उसने अपने पिता का 3 महीने पहले ही एक्सीडेंटल बीमा करवाया था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

4 बैंकों में 40 लाख का कराया था बीमा
आरोपी बेटा राजेश अपने पिता मोहकम के साथ फरीदाबाद में रहता था। लेकिन आरोपी पिता को मारकर पैसा कमाना चाहता था। इसलिए वो पिता को गांव लाने का प्लान बनाया। फिर यहां लाकर तीन महीने पहले  चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये का उनका एक्सीडेंटल बीमा कराया। उसके बाद उसने इस बीमा का फर्जी क्लेम उठाने की योजना बनाई। फिर पिता की हत्या के लिए दो युवकों को सुपारी दी।

पिता को मारने के लिए 500 रुपए में हथौड़ा खरीदा
हैवान बेटा राजेश 24 दिसंबर को अपने पिता को लेकर फरीदाबाद से कोसी लेकर पहुंचा। कोसी से गोवर्धन थाना इलाके के छटीकरा गांव में पहुंचा, जहां पहले से उसका दो साथी इंतजार कर रहे थे। आरोपी ने बीच रास्ते में हत्या करने के लिए 500 रुपए का एक हथौड़ा खरीदा। फिर तीनों ने मिलकर पहले तो शराब पी उसके बाद खाना खाया। इसके बाद साथियों के साथ मिलकर पिता के सिर पर हथौड़े से ताबतोड़ वार किए। जिससे मोहकम सिंह की मौत हो गई। शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि वह एक्सीडेंट की घटना लग सके।

तीनों ने ऐसे उगल दिया हत्या का राज
तीनों आोरपी घटना को अंजाम देने के बाद  शराब के नशे में देर रात तक सड़क पर घूमते रहे। इस दौरान वे रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने उनको पकड़ लिया। तीनों से पूछताछ की तो उनपर किसी वारदात को अंजाम देने के मामले में शक हुआ। रातभर तीनों को जेल में ही रखा गया। 25 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दीदावली गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इससे पुलिस का शक पकड़े गए युवकों पर गया। पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया।

राजस्थान में RTI कार्यकर्ता संग तालिबानी सलूक, हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े, पैर में कीलें ठोंकी, यूरिन भी पिलाया

Shocking: दिल्ली में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, पार्क में बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम

बदला लेने वाले बंदर: कुत्तों ने ऐसी क्या गलती की, जिससे बंदरों ने 80 पिल्लों को मौत के घात उतार दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts