राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा : पलभर में खत्म हो गई खुशी,शादी में पहुंचने से पहले ही मां-बेटे की मौत

Published : May 09, 2022, 01:06 PM IST
राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा : पलभर में खत्म हो गई  खुशी,शादी में पहुंचने से पहले ही मां-बेटे की मौत

सार

स्लीपर कोच बस चालक ने दो बाइकों को चपेट में लिया, जिसमें बाइक सवार मां बेटे की स्पाट पर ही मौत हो गई और एक बाइक का चालक गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।

सीकर.जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां  शादी में शामिल होने जा रहे मां बेटे का इंतजार किया जा रहा था कि इस बीच वहां खबर पहुंची कि उनके शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि पहचान में नहीं आ रहे थे वे स्लीपर कोच के नीचे कुचले गए थे। परिवार को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। सीकर के सदर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

जिस बाइक को बचाना था उसके साथ दूसरी बाइक भी चपेट में ले ली
सदर थाना पुलिस ने बताया कि धोद चौराहे से पालवास चौराहे के बीच एक स्लीपर कोच बस से यह दुर्घटना हुई है। बस जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान राज कनक होटल से आगे रोड़ के साइड से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। बस ड्रायवर ने अचानक बस को साइड मे लेने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। ड्रायवर बस से अपना कंट्रोल खो बैठा और पहले तो उसने उसी बाइक को टक्कर मारी जिसे बचाना था और बाद में एक और बाइक को चपेट में ले लिया। 

मां बेटे की स्पॉट में ही मौत, एक अन्य गंभीर घायल 
घटना में कंवरपुरा रोड निवासी पप्पू कुमावत 46 वर्ष  और उसकी माता मनदेवी 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार हजारी लाल गंभीर घायल हो गया। घायल  को पहले सीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। मृत मां और बेटा लोसल क्षेत्र में स्थित अपने किसी परिवार के सदस्य की शादी में शामिल होने जा रहे थे। 

अजमेर मे भी कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
 उधर राजस्थान में एक और सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो चुकी है। हादसा  देर रात अजमेर के रुपनगढ़ क्षेत्र में भी नेशनल हाइवे पर हुआ जहां  एक कार चालक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार भी पलट गई। ड्रायवर भी मामूली रुप से चोटिल  हो गया। पुलिस ने बताया कि बाइक पर नेमीचंद और मुकेश नाम के दो युवक थे। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़े- 'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर', राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

भरतपुर फिर शर्मसार : मां जेल में बंद पिता को छुड़ाने का प्रयास करती रही, इधर दरिदों ने बेटी से किया गंदा काम

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची