सीकर में शराब पीने पर टोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला, कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ी, गाली दी, तीन युवक अरेस्ट

पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरक्षक की रिपोर्ट पर तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 1:38 PM IST / Updated: Apr 10 2022, 07:13 PM IST

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के उद्योगनगर थाने के  पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गश्त के दौरान तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। एक कांस्टेबल के कपड़े भी फाड़ दिए। विवाद काफी बढ़ने के बाद कॉन्स्टेबल ने इसकी रिपोर्ट की। जिसके बाद पुलिस टी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गाड़ी में पी रहे थे शराब, रोका तो गाली देने लगे
मामले में उद्योग नगर पुलिस थाने के पीडि़त कॉन्स्टेबल भागीरथमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया आठ अप्रैल को वह आरएचजी सुशील सैनी के साथ सरकारी गाड़ी चेतक से पिपराली रोड पर गश्त लगा रहा था। इस बीच रात करीब 11 बजे वह गाड़ी से जयपुर- झुंझुनूं बायपास की तरह चले गए। यहां एक होटल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखी। जो संदिग्ध लगने पर उसकी जांच की गई। उसमें जयप्रकाश, लालचंद सैनी और अरविंद कुमार बैठे शराब पी रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो वे गालीगलौज करने लगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में देवा गुर्जर के बाद एक और हिस्ट्रीशीटर की शादी में मौत, दूल्हे को भी लगी गोली, खुशी में पसरा मातम

पुलिसकर्मियों से मारपीट की

आरक्षक ने बताया कि जब उन्हें शराब पीने से रोका और टोका तो पहले तो वे विवाद करने लगे। बाद में मारपीट पर उतर आए। तीनों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। कॉन्स्टेबल भागीरथमल की वर्दी भी फाड़ दी। आरोपियों ने दोनों को सिविल ड्रेस में होने पर देख लेने की धमकी भी दी। इसके बाद कांस्टेबल भागीरथ मल ने पुलिस थाने में सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के अलवर में ACB का बड़ा धमाका: 10 लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर समेत 12 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

राजकार्य में बाधा का मुकदमा

इसके बाद पुलिस टीम ने वहीं पर तीनों को पकड़ लिया और शांतिभंग के आरोप में थाने ले आई। इसके बाद आरक्षक भागीरथ मल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल मामले की जांच एएसआई विद्याधर सिंह को सौंपी गई है। तीनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-सऊदी अरब जॉब करने गया था राजस्थान का युवक, लेकिन मनी ऑडर्र की जगह घर आ गई लाश, इलाके में मचा कोहराम

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में व्यापारी को धमकी: जिंदा रहना है तो 50 लाख दो वर्ना छोड़ेंगे नहीं, अमीर बनने के चक्कर में पहुंचा जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt