राजस्थान में बेटी की विदाई के साथ गायब हुई घर की 'लक्ष्मी', शादी के फोटो-वीडियो से तलाश रही पुलिस, जानिए मामला

बेटी की बिदाई कर घर की महिलाओं ने अपने अपने गहने बॉक्स में रख कर आराम करने चली गई। सुबह उठकर देखा तो सारे गहने गायब मिले।

 
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नानी गांव में शादी में बेटी की विदाई के साथ ही एक घर की 'लक्ष्मी' (गहने जेवर और नगद रुपए) भी गायब हो गई। यहां बेटी की विदाई के बाद परिवार आराम कर रहा था। पीछे से चोरों ने घर में घुसकर 14.50 लाख रुपए नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बक्से से गायब हुए गहने

Latest Videos

पुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नानी गांव निवासी ओमप्रकाश जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि 13 मई को उसकी भतीजी की शादी थी। जिसमें सारी रस्मों के बाद रात  करीब दो बजे बेटी को बारात के साथ विदा कर दिया गया था। इसके बाद घर की महिलाएं अपने जेवरात और 14.50 लाख रुपए नगद एक बक्से में रखकर आराम करने लगी। इसके बाद जब सुबह करीब 9 बजे उठकर देखा तो वह बक्सा खुला मिला। अंदर देखा तो आभूषण व नगद राशि गायब मिली। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस की दी गई।  पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चोर नगद राशि के अलावा आभूषणों में दो सोने की महल, दो सोने की टेवटी, दो सोने की कंठी चुरा ले गए।

रेकी कर घटना को दिया अंजाम

ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शादी की फोटो व वीडियो भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि मामले में स्थानीय के साथ किसी बाहरी गिरोह का भी हाथ है। जिसने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि चोर गिरोह के लोगों ने शादी में शामिल  होकर चोरी की है।

पहले भी शादी के घर बन चुके हैं निशाना

सीकर जिले में शादी के घरों में चोरी की वारदात नई नहीं है। पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी है। कुछ महीनों पहले नवलगढ़ रोड स्थित विवाह स्थल में शादी के दौरान हुई चोरी की वारदात की जांच में पुलिस ने एमपी के एक गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कुछ जेवरात भी बरामद किए थे। पुलिस इस घटना को भी उससे जोड़कर देख रही है।

इसे भी पढ़े- मेरठ: बदमाशों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में दिया अंजाम, पासपोर्ट ऑफिस से कुछ यूं गायब किया कैमरा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit