देश के दूसरी सबसे सुरक्षित जेल में हुआ कुछ ऐसा कि करानी पड़ी कैदियों की सोनोग्राफी जाने क्या है मामला

Published : May 09, 2022, 06:43 PM IST
देश के दूसरी सबसे सुरक्षित जेल में हुआ कुछ ऐसा कि करानी पड़ी कैदियों की सोनोग्राफी जाने क्या है मामला

सार

देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जेल में तस्करी का अनोखा केस सामने आया है जहां दो कैदी अपने पेट में गुटखे के पैकेट छुपा के लाए जिनकी जांच के लिए दोनो की सोनोग्राफी करानी पड़ गई। अब दोनो के उपर बैन सामान ले जाने का केस दर्ज होगा।  

जोधपुर.देश की दूसरी सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर जेल से बड़ी खबर सामने आई है।जहां  जेल में बंद दो कैदियों को गिरफ्तार किया गया है। जेल अफसरों ने दोनो बंदियों के खिलाफ नजदीकी थाने में केस दर्ज कराया है। जेल में दोनो ने गुटखे की ऐसी तस्करी की कि दोनो की मेडिकल जांच कराई गई। दोनो के पेट से गुटखे के 77 पाउच बरामद किए गए हैं। जोधपुर की रातानाड़ा पुलिस केस की जांच कर रही है। माना जाता है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल सबसे सुरक्षित मानी जाती है। दोनो जेलों का निर्माण अग्रेजों के समय किया गया था। 

वर्क शॉप वापस लौटे तो चाल बदली दिखी. डॉक्टर्स को बुलाया गया
 रातानाड़ा थाना प्रभारी भरत रावत ने बताया कि कारागृह की उद्योग शाला में काम करने के बाद जब बंदी मुख्य कारागृह में वापस जा रहे थे उस समय वहां मौजूद प्रहरियों को बंदी रमेश चौधरी, पदमाराम मेघवाल और राजू उर्फ राजेंद्र रावल के चलने पर थोड़ा शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई लेकिन तीनों कुछ नहीं बोले । उसके बाद उन्हें जेल की डिस्पेंसरी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उनकी पेट की सोनोग्राफी की तो उनके पेट में कुछ पैकेट नजर आए । 

टॉयलेट में ले गए तो  निकले गुटखे के पाउच 
जेल अफसरों ने बताया कि जेल में इस तरह का यह पहला ही केस सामने आया है कि जब इतने गंभीर तरीके से किसी वस्तु को छुपाया गया है। तीनों को टॉयलेट में लेकर जाया गया और उसकी जांच की तो गुटखे निकले।  रमेश के शरीर से 4 पैकेट में 25 रजनीगंधा के पाउच पदमाराम के शरीर में पांच पैकेट में 28 एवं राजेंद्र के शरीर में पांच पैकेट में 24 रजनीगंधा के पाउच निकले हैं। दोनों के खिलाफ जेल में बैन वस्तुएं ले जाने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया गया है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट