
श्रीगंगानगर। राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सूरतगढ़ (Suratgarh) में नेशनल हाइवे 62 पर एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए। हादसा राजियासर गांव में बस स्टैंड के पास हुआ, जहां ट्रक- ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और उसके बाद आग लग गई। जिससे दोनों वाहनों के चालक आग में जिंदा जल गए। एक ट्रॉले के खलासी ने कूदकर जान बचाई। हादसा सुबह करीब 5.30 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, एक खाली ट्रेलर सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरा ट्रक बीकानेर से ग्रिट लेकर लौट रहा था। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई। इसके बाद दोनों वाहन एक घर के बाहर खड़ी कार से भी जा टकराए। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। दोनों वाहनों के ड्राइवरों को बाहर निकलने का वक्त ही नहीं मिला। घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ और थर्मल प्लांट से पहुंची दमकल टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर राजियासर मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
केबिन में फंस गए थे ड्राइवर
पुलिस का कहना था कि टक्कर के कारण ट्रक और ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए थे। इसके कारण बाहर नहीं आ पाए और जिंदा जल गए। जबकि एक खलासी को मौका मिला तो वह कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को निकालकर रजियासर के अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवा दिया है।
बाड़मेर में 12 की मौत हुई थी
इससे पहले 10 नवंबर को बाड़मेर (Badmer) में एक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां जोधपुर हाइवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये सभी मौतें चंद सेकेंड में हुईं थी। लोगों को बचने का बिल्कुल भी समय नहीं मिला। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राजस्थान में भयानक हादसा: हाइवे पर बस-ट्राले की टक्कर में जिंदा जले 8 लोग, आग लगते ही हुआ बड़ा धमाका
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।