भाजपा के इस दिग्गज नेता की उदयपुर में एंट्री से छूटे कांग्रेसियों के पसीने। जिस होटल में ठहरे पुलिस ने उसे घेरा हाथ जोड़कर उदयपुर से रवाना किया, भाजपा सांसद ने कहा यह गलत हो रहा है परिणाम भुगतने होंगे।
उदयपुर. शहर में 13 14 और 15 मई इन 3 दिन में कांग्रेस द्वारा नवचिंतन शिविर का आयोजन किया जाना है, इसलिए इस समय कांग्रेस के दिग्गज नेता उदयपुर में रहेंगे। शिविर में कांग्रेस की दशा और दिशा पर 3 दिन चिंतन करेंगे । इसीलिए इस आयोजन को चिंतन शिविर नाम दिया गया है। लेकिन इस चिंतन शिविर से पहले आज उस समय कांग्रेसी दिग्गज नेताओं और उदयपुर की पुलिस के हाथ पैर फूल गए जब भाजपा के दिग्गज सांसद बिना पूर्व सूचना के शहर में पहुंच गए। वे उदयपुर में एक होटल में ठहरे । जैसे ही इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंची पुलिस ने होटल घेर लिया। होटल के आसपास अचानक इतनी पुलिस हो गई संचालक और होटल में ठहरे लोग भी खौफजदा हो गए। होटल के बाहर सांसद की एक प्रेस मीटिंग भी होना था जिसे पुलिस ने नहीं होने दिया।
कौन है यह भाजपा सांसद जिसने छक्के छुड़ा दिए
दरअसल राजस्थान के दौसा से भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा उदयपुर पहुंचे थे। उनका कहना था कि वह एक कार्यकर्ता के पिता की मौत पर बैठक में शामिल होने आए हैं । साथ ही 14 मई को उदयपुर में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसमें भी वे शामिल होने जा रहे हैं। इसका उन्हें आमंत्रण भी मिला है। लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों में ही किरोडी लाल मीणा को शामिल नहीं होने दिया गया। उन्हें जैसे तैसे कर उदयपुर से रवाना कर दिया गया। तब जाकर कांग्रेसी नेताओं और पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली । मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में यह आपकी तानाशाही नहीं चलेगी । इसके परिणाम आपको भुगतने पड़ेंगे ।
गौरतलब है कि सांसद किरोडी लाल मीणा राजस्थान की मौजूदा सरकार के खिलाफ लगातार धरने प्रदर्शन करते रहते हैं ।