Omicron से देश में दूसरी मौत, महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में 73 साल के बुजुर्ग ने गंवाई जान

राजस्थान में ओमिक्रॉन के अब तक 69 मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। CMHO का कहना है कि बुजुर्ग की मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसम्बर को जांच में ये निगेटिव हो गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2021 7:33 AM IST / Updated: Dec 31 2021, 03:24 PM IST

उदयपुर : राजस्थान (rajasthan) में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत की खबर सामने आ रही है। उदयपुर (Udaipur) में 73 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है।  25 दिसंबर को उनकी टेस्ट रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी। महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। हालांकि उदयपुर के CMHO का कहना है कि बुजुर्ग की मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसंबर को ही उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। प्रदेश में इस वैरिएंट से यह पहली और देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद दूसरी मौत है। 

महाराष्ट्र में पहली मौत
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में गुरुवार को 52 साल के व्यक्ति की मौत ओमिक्रॉन से हुई। वह दो सप्ताह पहले नाइजीरिया से लौटा था। उसका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी। 28 दिसंबर को उसे हार्ट अटैक आया और उसे नगर निगम के यशवंत राव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद संदेह के आधार पर उसके सैंपल्स ओमिक्रॉन जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए और इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।

Latest Videos

CMHO का क्या कहना है
वहीं, बुजुर्ग की मौत पर CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव हो गए थे। 25 दिसंबर को इनकी रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी। डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथॉइरोडिज्म था। ऐसे में शरीर पर वायरस असर डालता है। 

राजस्थान में बढ़ रहा ओमिक्रॉन
बता दें क उदयपुर में ओमिक्रॉन के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं। 27 दिसंबर को उदयपुर में ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया था। इससे पहले 25 दिसंबर को तीन मामले सामने आए थे। इसमें पति, पत्नी और एक 68 साल की महिला ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई थी। जबकि 73 साल का बुजुर्ग ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने वाले चौथे व्यक्ति था।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

इसे भी पढ़ें-Omicron के खतरे की बीच शर्मनाक तस्वीर: वैक्सीनेशन टीम को महिलाओं की धमकी, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं...

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर