राजस्थान के इन संभागों में जारी किया गया येलो अलर्ट, 5 जिलों में होगी भारी बारिश

स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में भारी व अन्य कई जिलों में हल्की बरसात की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने जयपुर समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 15, 2022 3:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान में पूर्वी राजस्थान में नदी नालों को उफान पर  लाने वाली बरसात का दौर प्रदेश में शुक्रवार को भी जारी रहेगा।  इस दौरान भी प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। इस संबंध में मौमस विभाग व स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भविष्यवाणी की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात होने की संभावना है।

जिनमें पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में भारी बरसात की संभावना बनी हुई है। इसी तरह स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में भारी व अन्य कई जिलों में हल्की बरसात की संभावना जाहिर की है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने क्या कहा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में ज्यादातर जबकि  बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। जिनमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ और उदयपुर में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात भी हो सकती है। इस संबंध में मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में भारी तो बाकी कई जिलों में कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।

यहां जमकर बरसा मानसून
इससे पहले प्रदेश के पूर्र्वी जिलों में मूसलाधार बरसात का दौर भी देखने को मिला।  बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, झालावाड़, श्रीगंगानगर व अलवर जिलों में इस दौरान जमकर बारिश हुई है। जो बांसवाड़ा व झालावाड़ में पांच इंच तक दर्ज हुई है। तेज बरसात से इन जिलों की सड़कें दरिया बन गई तो नदी- नालों में उफान आ गया। बांसवाड़ा में तो सुरवानिया बांध के दस गेट खोलने पड़े। जयपुर शहर, सिरोही, सीकर व उदयपुर जिलों में भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात से मौसम सुहाना हो गया।

जैसलमेर रहा सबसे गर्म
इधर, पूर्वी राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों को अब भी तरसा रहे हैं। जिससे उनमें गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी बरसात का इंतजार कर रहे जैसलमेर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।  जहां उमस से भरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया। वहीं, पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक तापमान धौलपुर में दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का क्या है मौसम अपडेट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kulgam Encounter: कश्मीर में आतंकी कैसे बनाते हैं सीक्रेट बंकर, अलमारी में बना ठिकाना
UP के पीलीभीत में बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरः बह गया रेलवे ट्रैक, सड़क-गेट पर दिखे मगरमच्छ
Nepal Rain: नेपाल में चारों तरफ पानी–पानी! अब तक 62 लोगों की गई जान| मॉनसून| Heavy Rainfall
Weather Update: 10 राज्यों में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी!| Monsoon
BMW Hit and Run Case: शिवसेना नेता को राहत, 4 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश के थोड़ी देर बाद जमानत ?