युवक ने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख की आत्महत्या, लिखा-मैं गांव में किसी को मुंह दिखाने काबिल नहीं रहा

राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि उस पर रेप का झूठा आरोप लगा था, इस बात से दुखी होकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। मरने से पहले मृतक ने यह बात अपने सुसाइड नोट में लिखी। 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि उस पर रेप का झूठा आरोप लगा था, इस बात से दुखी होकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। मरने से पहले मृतक ने यह बात अपने सुसाइड नोट में लिखी। उसने लिखा-में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा, इसलिए दुनिया छोड़कर जा रा हूं।

गांव की ही महिला ने लगाया था झूठा रेप का आरोप
दरअसल, ये मामला दौसा जिले के पीलवा गांव में बुधवार के दिन सामने आया। जहां 32 साल के गिरधारी लाल नाम के शख्स ने आत्महत्या करने के लिए जहर खाया। परिजन उसको अस्पताल ले जाने लगे, हादत सुधरने की जगह बिगड़ती गई और रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि गांव में ही रहने वाली एक महिला ने युवक के खिलाफ 14 अगस्त को दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद से वह उदास रहने लगा था।

Latest Videos

अपने हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट
 गिरधारी लाल ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा, मुझ पर रेप का झूठा आरोप लगाया गया है, मैंने किसी लड़की की अश्लील फोटो नहीं खींची। मैं तो मजदूरी करके अपना खर्चा चलाता हूं। लेकिन कोई मेरी बात नहीं सुनता है, किसी को मुझपर यकीन नहीं। मृतक ने यही सुसाइड नोट अपने हाथ-पैरों पर भी लिखी, मैं गांव में किसी को मुंह दिखाने काबिल नहीं रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP