
राजसमंद (rajsamand).राजस्थान में रविवार 20 नवंबर की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बार फिर से पुजारी को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। बता दें कि इस बार यह मामला राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके के कामली घाट स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने मंदिर का है, जहां पर मंदिर की जमीन को लेकर बदमाशों द्वारा यह खौफना क्राइम किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।
रात में खाना खा रहे थे हम सभी, तभी किया हमला
वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित पुजारी के बेटे ने बताया की हम सभी रात का भोजन करने बैठे थे तभी घर के अंदर 8 से 10 की संख्या में बदमाश घुस आए और पिता जी से बहस करने लगे। मदद के लिए गया तो मेरे साथ भी धक्का मुक्की की। इसके बाद पुजारी से बहस और धक्का मुक्की के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। पति को जलता देख पत्नी उनकी मदद को दौड़ी जिस कारण वो भी आग की लपट में आ गई और घायल हो गई। वहीं खौफनाक नजारे को देख आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
80 प्रतिशत झुलसा पुजारी, 10 आरोपी हुए बुक
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पुजारी आग में घिरे होने के कारण लगभग 80 प्रतिशत तक बॉडी झुलस गई है। वहीं पत्नी भी घायल है। उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुजारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसका इलाज हॉस्पिटल की बनर्न यूनिट में जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए 10 आरोपी बदमाशों को अऱेस्ट कर लिया है।
इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच इन लोगों ने पुजारी के साथ यह वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और 10 लोगों को आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।