350 वर्ष प्राचीन प्रीतम पोल गेट का हुआ नवीन जीर्णोद्धार, भव्य द्वार से सबसे पहले पधारे श्री विट्ठलनाथ जी

नाथद्धारा में पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अन्नकूट के शुभ अवसर पर अक्षय नवमी के दिन 350 वर्ष प्राचीन सर्वप्रथम स्थापित प्रीतम पोल गेट का जीर्णोध्दार( रेनोवेशन) होने के बाद इसका शुभारंभ तिलकायत द्वारा किया गया। 

राजसमन्द. राजस्थान के राजसमन्द जिले के नाथद्धारा में पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अन्नकूट के शुभ अवसर पर अक्षय नवमी के दिवस 350 वर्ष प्राचीन श्रीजी प्रभु की हवेली के सर्वप्रथम स्थापित प्रीतम पोल गेट का गो.ति.108 श्री इंद्रदमन (राकेश जी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 विशाल बावा के कर कमलों से विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्ति पुण्या वाचन द्वारा शुभारंभ किया गया। इस ओपनिंग में विशाल बावा ने श्रीमती दीक्षिता बहू के साथ युगल स्वरूप में रजत कलश लेकर पूजन कर नवीन दरवाजे से प्रवेश किया। 

Latest Videos

मुख्य दरवाजे का ऑफिशियल शुभारंभ विट्ठल महाराज के द्वारा किया गया
इसके तत्पश्चात अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री विट्ठलेश  राय प्रभु के श्रीजी प्रभु में पधारने के साथ ही नवीन दरवाजे का औपचारिक रूप से श्रीगणेश  हुआ।  तो वहीं पीतम पोल में नवीन स्थापित दरवाजे के निर्माण की भव्यता मैं जोधपुरी पत्थर से निर्मित जिसमें मेवाड़ एवं मारवाड़ शैली का मिश्रण है मुख्य दरवाजे के दोनों और दो बुर्ज बनाए गए हैं ,जिनमें नक्काशी दार छतरियां  एवं जरोखे हैं जिनमें बारिक जालीदार नक्काशी एवं उन पर बेल बूटे, झाड़, पक्षी, और विभिन्न प्रकार के चित्रांकन ऊकेरे गए हैं। 

मेन गेट के अंदर बनाई गार्ड के कमरे छवि और भी बहुत कुछ उकेरा गया
बता दें कि मुख्य द्वार के अंदर दोनों और पोल में सुरक्षा प्रहरीयों के लिए कलात्मक छतरी नुमा कमरे है तथा मुख्य द्वार के दोनों ओर छड़ीदार,बेल बूटे, हाथियों की कलात्मक पट्टी कायें चारों और लगाई गई है। मुख्य दरवाजे के ऊपर कलश स्थापित किया गया है जो कलात्मक दृष्टि से सौंदर्य की पराकाष्ठा है पोल के मध्य विशाल काष्ठ निर्मित दरवाजा जिसमें पीतल के शूल लगे हुए हैं जो प्रभु की हवेली को भव्यता प्रदान करता है।

प्रीतम गेट के रेनोवेशन में इन्होंने दिया योगदान, कई मेहमान आए
इस शुभ अवसर मंदिर के प्रीतम पोल गेट के जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोग की सेवा करने वाले राजकोट के वैष्णव लोपेश भाई उकानी एवं उनके परिवार जन , श्रीनाथजी मंदिर  के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा,संपदा अधिकारी बृजेश गुप्ता, मंदिर मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी दिनेश मेहता, उमंग मेहता, कीर्तनया गली के जमादार अनिल सनाढ्य, विजय गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, मंदिर के पंड्या परेश नागर, वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, भावेश पटेल,कैलाश पालीवाल,हर्ष सनाढ्य, आदि सैकड़ों सेवक गण एवं वैष्णव जन उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर राजस्थान के पूर्व खेल एवं युवा मामलात मंत्री यूनुस खान एवं राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे जिनका विशाल बावा ने ऊपरना ओढ़ा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय