
राजसमंद (rajsamand). राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी चार दिवसीय राजसमंद जिले के दौरे पर हैं। अपने इस चार दिवसीय दौरे के दौरान डॉ. सीपी जोशी क्षेत्र की जनता को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। बता दें कि डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दामोदरलाल स्टेडियम में आयोजित हुए आरोग्य मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ साथ कांग्रेसी नेताओं ने डॉ. जोशी भव्य स्वागत किया।
नाथद्वारा में मिले बजट से जनता को मिल सकती है ये सौगात, आयुष मंत्री से की गुजारिश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात मिलने के संकेत दिए। डॉ. जोशी ने संकेत दिए और मंत्री सुभाष गर्ग से आग्रह किया कि नाथद्वारा की जनता को आपके विभाग से बड़ी उम्मीद है। हम आशा करते हैं कि आपके मार्ग दर्शन में नाथद्वारा की जनता को आयुर्वेदिक कॉलेज या फिर आयुर्वेदिक नर्सिंग जल्द मिलेगा। और हम इसे याद कर सकेंगे कि आयुष मंत्री गर्ग ने नाथद्वारा में आयोजित हुए आरोग्य मेला कार्यक्रम में इसकी घोषणा मंत्री जी द्वारा की गई थी। इस पर डॉ. सीपी जोशी ने संकेत दिए कि आने वाले बजट में आयुर्वेदिक कॉलेज और आयुर्वेदिक नर्सिंग की घोषणा हो सकती है। अपने संबोधन में डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि जब से सुभाग गर्ग ने आयुष की जिम्मेदारी संभाली है उस दौरान से उन्होंने बहुत रूचि लेते हुए हुए आयुष के क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं।
इस कार्यक्रम में मंत्री सुभाष गर्ग व प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, राजसमंद नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक, नाथद्वारा नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के ओएसडी मनीष जोशी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।