राजस्थान विस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने दिया बड़ा संकेत: नाथद्वारा में आने वाले बजट से हो सकता है इसका निर्माण

राजसमंद के दौरे पर आए विधानसभा स्पीकर व यहां के विधायक डॉ सीपी जोशी ने एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए बताया कि जिले को मिलने वाले बजट से यहां एक आयुर्वेदिक कॉलेज या फिर आयुर्वेदिक नर्सिंग बनने की घोषणा की जा सकती है।

राजसमंद (rajsamand). राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी चार दिवसीय राजसमंद जिले के दौरे पर हैं। अपने इस चार दिवसीय दौरे के दौरान डॉ. सीपी जोशी क्षेत्र की जनता को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। बता दें कि डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दामोदरलाल स्टेडियम में आयोजित हुए आरोग्य मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ साथ कांग्रेसी नेताओं ने डॉ. जोशी भव्य स्वागत किया।

नाथद्वारा में मिले बजट से जनता को मिल सकती है ये सौगात, आयुष मंत्री से की गुजारिश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात मिलने के संकेत दिए। डॉ. जोशी ने संकेत दिए और मंत्री सुभाष गर्ग से आग्रह किया कि नाथद्वारा की जनता को आपके विभाग से बड़ी उम्मीद है। हम आशा करते हैं कि आपके मार्ग दर्शन में नाथद्वारा की जनता को आयुर्वेदिक कॉलेज या फिर आयुर्वेदिक नर्सिंग जल्द मिलेगा। और हम इसे याद कर सकेंगे कि आयुष मंत्री गर्ग ने नाथद्वारा में आयोजित हुए आरोग्य मेला कार्यक्रम में इसकी घोषणा मंत्री जी द्वारा की गई थी। इस पर डॉ. सीपी जोशी ने संकेत दिए कि आने वाले बजट में आयुर्वेदिक कॉलेज और आयुर्वेदिक नर्सिंग की घोषणा हो सकती है। अपने संबोधन में डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि जब से सुभाग गर्ग ने आयुष की जिम्मेदारी संभाली है उस दौरान से उन्होंने बहुत रूचि लेते हुए हुए आयुष के क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं।

Latest Videos

इस कार्यक्रम में मंत्री सुभाष गर्ग व प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, राजसमंद नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक, नाथद्वारा नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के ओएसडी मनीष जोशी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। 

यह भी पढ़े- वोटर साधने की CM गहलोत की नई तरकीबः रीलॉन्च की बाल गोपाल दूध और यूनिफॉर्म योजना, इस दिन मिल्क बाटने की बात कही

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short