सांसद दीया कुमारी का बड़ा बयान-भाजपा को गुजरात में प्रचार प्रसार करने की नहीं है आवश्यकता, BJP का काम बोलता है

Published : Nov 23, 2022, 11:39 AM IST
सांसद दीया कुमारी का बड़ा बयान-भाजपा को गुजरात में प्रचार प्रसार करने की नहीं है आवश्यकता, BJP का काम बोलता है

सार

गुजरात में होने वाले चुनाव में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भाजपा पार्टी ने सौंप रखी है। इलेक्शन कैंपेन के दौरान जनसंपर्क करते हुए राजसमंद सांसद ने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में प्रचार करने की जरूरत नहीं है। उनका काम यहां बोलता है।

राजसमंद ( rajsamand). राजस्थान के राजसमंद जिले की सांसद दीया कुमारी ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में पार्टी के निर्देश पर चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाल रखी है। बता दें कि सांसद दीया कुमारी ने गांधीनगर उत्तर के मुख्य चुनाव कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान दीया कुमारी ने गांधीनगर उत्तर सीट संख्या 36 से भाजपा प्रत्याशी रीटा बेन पटेल के समर्थन में जनसंपर्क किया।

भाजपा को प्रचार की जरूरत नहीं, उनका काम बोलता है- दिया कुमारी
जनसंपर्क करते हुए सांसद दिया कुमारी ने कहा की भाजपा को गुजरात में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भाजपा का काम बोलता है। आज वर्षों से गुजरात में भाजपा की सरकार स्थापित है और स्थापित रहेगी। सांसद दीया ने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा की कांग्रेस जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। सत्ता में आने की चाहत ने कांग्रेस को यात्राएं निकालने का नाटक करना पड़ रहा है। जनसंपर्क के दौरान शहर महामंत्री धर्मेंद्र सिंह वाघेला, शहर महामंत्री कनुभाई देसाई, शहर महामंत्री गौरांग पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिया पटेल, कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, राजेश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

आपको बता दें कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान की जनता की सुविधा के लिए मेड़ता से पुष्कर और रास से बिलाड़ा रेलवे लाइन का सर्वे करवाया है। उनका भी सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध करते हुए रेन, मेड़ता रोड, डेगाना स्टेशन पर यात्रियों हेतु विश्व-स्तरीय सुविधाओं को विकसित करने, मेड़ता रोड, ब्यावर, रेन, डेगाना, गोटन, आदि स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के नए ठहराव दिए जाने की मांग के साथ ही लोकसभा क्षेत्र में कुछ पंचायतें जिनमें मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। उन सभी पंचायतों में इस समस्या को दूर करने हेतु 4जी नेटवर्किंग स्थापित किए जाने की मांग रखी है।

यह भी पढ़े- BJP की इस नन्ही फैन की धारदार स्पीच सुनकर PM मोदी-अमित शाह भी हैरान, लेकिन कांग्रेस को अच्छा नहीं लगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया