क्यों राजस्थान में बनीं भगवान शिव की मुस्कुराती हुई दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, नाम है 'विश्व स्वरूपम'

राजस्थान के राजसमंद जिले में विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का शनिवार को उद्घाटन होन जा रहा है। जिसका लोकार्पण मूरारी बापी करने जा रहे हैं। यह अनोखी शिव मूर्ति करीब 10 साल में बनकर तैयार हुई है। जिसका नाम  'विश्व स्वरूपम' दिया गया है। 

राजसमंद,  राजस्थान के इतिहास एक और नया नाम जुड़ने वाला है। राजसमंद में बनी विश्व की सबसे बड़ी 369 फीट शिव प्रतिमा का आज शनिवार को मुरारी बापू उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राजस्थान सरकार के सभी मंत्री विधायक सीएम अशोक गहलोत और कई साधु संत मौजूद रहेंगे। यह अनोखी शिव मूर्ति करीब 10 साल में बनकर तैयार हुई है। जिसका नाम  'विश्व स्वरूपम' दिया गया है। तो आइए जानते हैं स्टैच्यू ऑफ बिलीफ देश दुनिया को समर्पित...मूर्ति के कुछ फैक्ट

1. मूर्ति को 3000 टन स्टील से भी ज्यादा धातु से बनाया गया है। इसे बनने में करीब 5 साल का समय लगा है और 300 कारीगरों ने दिन रात काम किया है। 

Latest Videos

2.स्टेचू ऑफ़ बिलफ इस नाम इसलिए दिया गया है ताकि भगवान पर आस्था और बढे़।

3. यह दुनिया की पहली ऐसी शिव प्रतिमा है जिस पर 369 फीट तक जाकर शिव का अभिषेक किया जा सकता है।

4. मंदिर में जाने के लिए कांच का पुल तैयार किया गया है, जो शिवजी के चेहरे के पास से होकर गुजरता है ताकि भक्त बेहद नजदीक से मुस्कुराते हुए शिव के दर्शन कर सकें।

5. दुनिया की इस सबसे बड़ी और सबसे अद्भुत शिव प्रतिमा को देखने के लिए दिसंबर महीने से टिकट लगाया जा सकता है, टिकट की राशि फिलहाल तय नहीं है ।

6. शिव प्रतिमा का उद्घाटन भी अद्भुत होने वाला है । आज से 9 दिन तक लगातार प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू वहां कथा कहेंगे और इस कथा में शामिल होने के लिए देश दुनिया से लाखों लोग आ रहे हैं।  कथा में हजारों लोगों के लिए पांडाल की व्यवस्था की गई है।

7. 9 दिन तक लगातार अलग-अलग समय भोजन , प्रसादी बेहद विशेष तरीके से वितरित की जाएगी । 

8. स्टेचू ऑफ़ बिलिफ का निर्माण कारोबारी मदन पालीवाल ने करवाया है । 

9. आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा 40 से भी ज्यादा मंत्री और पदाधिकारी राजस्थान और अन्य राज्यों के शामिल होने जा रहे हैं। 

10. 30 अक्टूबर यानी कल से शुरू होने वाली रामकथा हर दिन सवेरे 10:00 बजे से 1:30 बजे तक होगी। 

11. स्टेचू ऑफ़ बिलीफ में कितना पैसा लगा इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है । प्रतिमा में 300000 टन स्टील के अलावा ढाई लाख क्यूबिक कंक्रीट और अन्य निर्माण सामग्री लगाई गई है। 

12. यह दुनिया की ऐसी इकलौती प्रतिमा है जिसमें लिफ्ट के अलावा हॉल, संग्रहालय और अन्य सुविधाएं पर्यटकों के लिए दी गई है । 

13. सबसे बड़ी और अद्भुत बात यह है कि रात के समय प्रतिमा में जो लाइटिंग की गई है वह हर रात बदलने वाली है।  ताकि पर्यटक दिन के अलावा रात में भी शिव भगवान के दर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें-विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के हैरतअंगेज फैक्टः 500 गार्ड्स, 10 हजार लोग बैठ सकते हैं अंदर-देखिए तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग