एक लापरवाही ऐसी भी: परिजनों ने कूलर चलाने के लिए हटाया वेंटिलेटर का प्लग, चंद पलों में मरीज की मौत

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड में बहुत गर्मी थी, इसलिए मृतक के परिजन एअर कूलर ले आए। जब उन्हें कूलर लगाने के लिए कोई सॉकेट नहीं मिला तो उन्होंने कूलर लगाने के लिए कथित तौर पर वेंटिलेटर का प्लग हटा दिया। करीब आधा घंटे बाद वेंटिलेटर की बिजली खत्म हो गई और मरीज की मौत हो गई। 

कोटा (राजस्थान). कभी-कभी जरा सी लापरवाही इतनी भारी पड़ जाती है कि पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है। ऐसा ही एक लापरवाही का मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने कूलर चलाने के लिए वेंटिलेटर का प्लग हटा दिया। 

घटना के बाद अस्पताल में मचा हड़कंप
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना कोटा शहर की है। जहां 13 जून को महाराव भीम सिंह को कोरोना संक्रमण के चलते यहां के एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के लाख प्यास के बाद भी युवक नहीं बच सका।

Latest Videos

कूलर लगाने की परिवार ने नहीं ली अनुमति
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड में बहुत गर्मी थी, इसलिए मृतक के परिजन एअर कूलर ले आए। जब उन्हें कूलर लगाने के लिए कोई सॉकेट नहीं मिला तो उन्होंने कूलर लगाने के लिए कथित तौर पर वेंटिलेटर का प्लग हटा दिया। करीब आधा घंटे बाद वेंटिलेटर की बिजली खत्म हो गई और मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने कूलर लगाने की किसी स्टाफ से कोई अनुमति नहीं ली थी। जब मरीज की मौत हो गई तो वह ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे।

कुछ बोलने को तैयार नहीं परिजन
मामले की जानकारी लगते ही आईसीयू वार्ड में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की तीन सदस्यीय समिति घटना की जांच करेगी। जिसमें अस्पताल के उपाधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। सक्सेना ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों से बात की गई तो वह कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025