
जयपुर (राजस्थान). लगभग जीता हुआ चुनाव कांग्रेस ने जीत ही लिया। लगभग तय था कि बीजेपी को एक सीट मिलेगी और निर्दलीय प्रत्याशी की हार होगी... ऐसा ही हुआ। यह हम नहीं कर रहे हैं ये कह रहे हैं राजनीति की एक धुरंधर सांसद....। उन्होनें वोटिंग के बाद जो खुलासे किए, उन खुलासों के आधार पर ही चुनाव परिणाम सामने आए। सांसद हैं आरएलपी पार्टी से.. हनुमान बेनीवाल। आरएलपी पार्टी भी राज्यसभा चुनाव में वोट करने उतरी थी, पार्टी के तीन एमएलए हैं... उन्होनें किसको वोट किया इस बारे में सांसद ने पहले ही तय कर लिया था और इसे ही फॉलो भी किया गया था।
सांसद बेनीवाल बोले.... जीत तय थी, गहलोत और राजे का गठबंधन है पुराना
दरअसल, वोटिंग खत्म होने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल अपने तीनों एमएलए को लेने के लिए कल शाम विधानसभा पहुंचे थे। उनको देखते ही मीडिया ने उनको घेर लिया। जीत हार पर उनकी राय पूछी तो उनका कहना था कि जीता हुआ चुनाव है कांग्रेस का। बेवजह में इतना माहौल बनाया गया। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का गठबंधन बहुत पुराना है। यह जीत तो पहले ही तय थी। सांसद ने कहा कि हमने ही बता दिया था कि हमारे तीनों एलएलए न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस को वोट देंगे। हमने ऐसा ही किया है। हमारे वोट निर्दलीय सुभाष चंद्रा को दिए गए हैं। आगे भी हम बीजेपी और कांग्रेस का साथ नहीं देंगे।
आज रवाना होंगे तीनों विजेता कांग्रेसी प्रत्याशी
कल रात को पूरे परिणाम आने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल रहा। सूत की माला और फूलों के हार पहनाए गए। सीएम ने विजेता मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी की आवभगत की। कार्यकर्ता एक झलक पाने के लिए भीड़ लगा बैठे। इस बीच तीनों विजेता आज जयपुर से रवाना होंगे। तीनों दिल्ली पहुंचेंगे। उसके बाद सोनिया गांधी से मुलाकात होगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।