राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद अशोक गहलोत सरकार और पुलिस- प्रशासन त्योहारों को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं। आज का दिन राजस्थान के लिए बहुत ही बड़ा है, क्योंकि राम जन्मोत्सव के तहत रामनवमी के मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बड़े आयोजन को लेकर पुलिस और सरकार ने पाबंदियां लगा दी हैं।
जयपुर. राजस्थान के लिए ...राजस्थान सरकार के लिए... राजस्थान की जनता के लिए ...।आज का दिन बहुत बड़ा है । दरअसल आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में रामनवमी की विशेष शोभायात्रा का आयोजन होता है लेकिन करौली उपद्रव के बाद राजस्थान की फिजा़ में घुली नफरत के चलते कई शहरों में इस बड़े आयोजन को लेकर पुलिस और सरकार ने पाबंदियां लगा दी है । जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में धारा 144 लगाई गई है । इस दौरान किसी भी तरह का जुलूस या शोभायात्रा के लिए बेहद सख्त नियमों की पालना करते हुए अनुमति दी गई है। सबसे बड़ी यात्रा जयपुर जिले में पुराने शहर से निकाली जाती है। शोभा यात्रा का मार्ग मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर गुजरता है । इसे लेकर पुलिस बेहद चिंतित है। अफसरों की सांसे अटकी हुई है ।
मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर निकलेगी शोभायात्रा
दरअसल जयपुर शहर का चारदीवारी इलाका शोभायात्रा के साजाया गया है। हर बार यह होता है कि चांदपोल क्षेत्र से होकर निकलने वाली शोभायात्रा छोटी चौपड़ . बड़ी चौपड़. रामगंज चौपड़. सूरजपोल बाजार. दिल्ली रोड के कुछ इलाके से होती हुई वापस इन्हीं रास्तों से चांदपोल क्षेत्र में स्थित मंदिर तक पहुंचती है। लेकिन चांदपोल से लेकर दिल्ली रोड तक लगातार मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण इस बार पुलिस अफसरों की नींद उड़ी हुई है। यही कारण है कि 2 दिन से रामगंज बड़ी चौपड़. सूरजपोल और आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम वॉलिंटियर्स और नेताओं की मौजूदगी में द्रोण कैमरे उड़ाई जा रहे हैं ताकि छतों का जायजा लिया जा सके।
पुलिस अफसरों की नींद उड़ी, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स
पहली बार पुलिस मुख्यालय से ढाई सौ से ज्यादा अफसरों को चारदीवारी क्षेत्र में से निकलने वाली शोभायात्रा की रक्षा के लिए लगाया गया है। डीजे की अनुमति नहीं दी गई है इसे लेकर शोभा यात्रा निकालने वाले संगठन नाराज हैं। लगातार दो दिन से मुस्लिम बहुल इलाकों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है खुद सीनियर आईपीएस स्तर के अधिकारी इन बैठकों को लीड कर रहे हैं । डेढ़ सौ से भी ज्यादा उपद्रव फैलाने वाले संभावित लोगों को पाबंद किया गया है ताकि किसी भी तरीके से माहौल खराब नहीं हो।
सवेरे से शाम तक गश्त पर रहेंगे पुलिस के ड्रोन कैमरे
आज सवेरे 10:00 बजे से देर शाम तक पुराने शहर में 15 से ज्यादा ड्रोन कैमरे फिर उडाए जाएंगे ताकि छतों पर नजर रखी जा सके । पहली बार सड़क से लेकर दुकानों और दुकानों के ऊपर बने मकानों की छतों पर पुलिस को तैनात किया गया है । शोभा यात्रा को लेकर पहले ही गाइडलाइन निर्धारित कर दी गई है ।
राजस्थान के इन जिलों में एक साथ लगाई गई है धारा 144
पहली बार पहली बार राजस्थान की इतने सारे जिलों में एक साथ धारा 144 लगाई गई है । इन जिलों में कोटा. बूंदी. भरतपुर. धौलपुर . करौली .सवाई माधोपुर. जोधपुर . अजमेर. टोक. नागौर. डूंगरपुर. उदयपुर .बांसवाड़ा . प्रतापगढ़. जयपुर समेत अन्य जिले शामिल है।