
जयपुर. राजस्थान के करौली जिले में 2 तारीख को फैले उपद्रव के बाद पूरे प्रदेश में इसकी आंच पहुंच चुकी है। लगभग आधे से ज्यादा राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच आज रामनवमी की जो शोभायात्रा निकली रही है उसमें भी काफी कुछ बदलाव किया गया है। करौली के बाद अब जयपुर में धार्मिक उन्माद फैलाने की बातचीत सामने आई है।
वीडियो में कुछ युवा धार्मिक उन्माद फैलाने की कर रहे बात
दरअसल 27 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रामगंज बाजार के बाजारों को दिखाया गया है । कुछ युवा धार्मिक उन्माद फैलाने की इस वीडियो में बातचीत कर रहे हैं ।शोभा यात्रा से ठीक पहले इस तरह के वीडियो के बाद अब पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस अफसरों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना करें जिससे माहौल खराब होने की संभावना बनती हो।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कार्रवाई कर रहे हैं आप वीडियो फॉरवर्ड ना करें
पुलिस अफसरों का कहना है कि वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों की पहचान के लिए विशेष टीमों को लगा दिया गया है। साइबर एक्सपर्ट पता करने की कोशिश कर रहें हैं कि यह वीडियो कब का है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कोई भी प्लीज वीडियो फॉरवर्ड ना करें। हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।
यह सब कहा गया है वीडियो में
दरअसल इस वीडियो में रामगंज बाजार के बाजारों को दिखाया गया है । बाजारों के बीच लगे डिवाइडर पर धार्मिक झंडो और धार्मिक चिन्हों को हटाने की बात की जा रही है । जिसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल खराब हो रहा है । इस वीडियो को वायरल ना करने की पुलिस ने अपील की है। इसके बारे में पुलिस कमिश्नर जयपुर तक को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है ताकि किसी भी तरह की की अप्रिय घटना से निपटने के पहले ही तैयारी की जा सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।