अक्षय कुमार से प्रॉमिस लेकर ही माना यह फैन, 13 साल पहले किया था चौंकाने वाला ऐलान

Published : Sep 15, 2020, 11:37 AM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 12:52 PM IST
अक्षय कुमार से प्रॉमिस लेकर ही माना यह फैन, 13 साल पहले किया था चौंकाने वाला ऐलान

सार

अक्षय कुमार के लाखों फैन्स हैं। लेकिन कुछ फैन्स एकदम खास होते हैं। राजस्थान के आबूरोड के केसरगंज निवासी रमेश कुमार लोधा ऐसे ही स्पेशल फैन्स में शामिल हैं। ये अक्षय कुमार से मिलने को व्याकुल हैं। 2007 में इस फैन ने एक संकल्प लिया था। यह अब भी पूरा नहीं हुआ है। लेकिन उसकी बात अक्षय कुमार तक पहुंच गई है। अक्षय कुमार ने उसे वीडियो संदेश भेजा है।

जोधपुर, राजस्थान. फिल्म सितारों के लाखों फैन्स होते हैं। लेकिन इनमें से कुछेक ही स्पेशल होते हैं। जिन्हें फिल्म सितारे भी पहचानने लगते हैं। राजस्थान के आबूरोड के केसरगंज निवासी रमेश कुमार लोधा अक्षय कुमार के ऐसे ही स्पेशल फैन्स में शामिल हैं। ये अक्षय कुमार से मिलने को व्याकुल हैं। 2007 में इस फैन ने एक संकल्प लिया था। यह अब भी पूरा नहीं हुआ है। लेकिन उसकी बात अक्षय कुमार तक पहुंच गई है। अक्षय कुमार ने उसे वीडियो संदेश भेजा है।


13 साल से हैं नंग पैर
रमेश कुमार ने 13 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक अक्षय कुमार से मुलाकात नहीं हो जाती, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। अब तक वे अक्षय कुमार से नहीं मिल पाए हैं, लेकिन अक्षय तक उनका संदेश जरूर पहुंच गया है। अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी करके रमेश कुमार से वादा किया है कि वे जब भी राजस्थान आएंगे, जरूर मिलेंगे। अक्षय कुमार ने रमेश कुमार से कोरोना काल को देखते हुए जूते-चप्पल पहनने की अपील की है। रमेश कुमार अक्षय कुमार को अपना अराध्य मानते हैं। अक्षय की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना लेकर रमेश कुमार पांच बार साइकिल से वैष्णो देवी जा चुके हैं। वे अक्षय के जन्मदिन पर केक काटते हैं।


सुनिए अक्षय कुमार ने क्या भेजा संदेश

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट