कांग्रेस के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने क्यो कि सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी और ITसेल के हेड के खिलाफ शिकायत

Published : Jul 18, 2022, 05:15 PM IST
कांग्रेस के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने क्यो कि  सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी और ITसेल के हेड के खिलाफ शिकायत

सार

झारखंड के रांची में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने डॉ अजय के बयान को गलत तरीके से पेश करने के मामले में सोमवार 18 जुलाई के दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय सहित एक और पर रांची में केस फाइल कराया है।

रांची. झारखंड में कांग्रेस के तीन राज्यों के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया में प्रस्तुत करने और उनके छवि को बदनाम करने के आरोप में झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने रांची में केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी सहित भाजपा आईटी के सेल प्रमुख अमित मालवीय और आईटी सेली की प्रीति गांधी के खिलाफ रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्राथमिकी में कहा है कि कांग्रेस नेता और तीन राज्यों के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को एक मिनट से अधिक समय का बाइट दिया था, लेकिन भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय, प्रीति गांधी ने उनके 11 सेकंड की क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर दिखाया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संवैधानिक पद पर बैठी हैं, इसके बावजूद उन्होंने उसे अपने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक हैंडल से तोड़-मरोड़कर पेश किया। इससे डॉ अजय की छवि बदनाम हुई। यह संवैधानिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है। साथ ही यह अपराध की श्रेणी में आता है। 

सबूत  किए गए पेश
सोमवार 18 जुलाई को राजीव रंजन कई नेताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलने के बाद संबंधित साक्ष्य को उन्हें दिखाया। साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज करने काे कहा। उन्होंने डॉ अजय द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कही गई पूरी बात को थानेदार को दिखाया। इसके बाद स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के द्वारा डॉ. अजय को बदनाम करने के लिए मीडिया में प्रचारित की गई क्लीप को भी सामने रखा। कांग्रेस नेता ने आईपीसी की धारा 153-A, 415, 469, 499, 500 और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनके इस आवेदन को कोतवाली थाना ने स्वीकार कर लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

राज्यभर में बीजेपी ने डॉ. अजय के खिलाफ बोला था हमला
डॉ. अजय द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी राज्य सहित देशभर में उनके खिलाफ हमला बोला था। सभी जिलों में उनके पुतले जलाए गए थे। यहां तक की भाजपा के दिग्गज नेता ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनके बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही थी। हालांकि डॉ. अजय इस मामल में पहले ही बोल चुके हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर उन्हें बदनाम कने की साजिश रची जा रही है।

यह भी पढ़े- IPS से राजनेता बने डॉ अजय कुमार, क्या कह दिया ऐसा कि देश भर में हो रहा विरोध, क्यो उठ रही माफी की मांग

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल