कांग्रेस के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने क्यो कि सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी और ITसेल के हेड के खिलाफ शिकायत

झारखंड के रांची में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने डॉ अजय के बयान को गलत तरीके से पेश करने के मामले में सोमवार 18 जुलाई के दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय सहित एक और पर रांची में केस फाइल कराया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 18, 2022 11:45 AM IST

रांची. झारखंड में कांग्रेस के तीन राज्यों के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया में प्रस्तुत करने और उनके छवि को बदनाम करने के आरोप में झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने रांची में केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी सहित भाजपा आईटी के सेल प्रमुख अमित मालवीय और आईटी सेली की प्रीति गांधी के खिलाफ रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्राथमिकी में कहा है कि कांग्रेस नेता और तीन राज्यों के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को एक मिनट से अधिक समय का बाइट दिया था, लेकिन भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय, प्रीति गांधी ने उनके 11 सेकंड की क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर दिखाया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संवैधानिक पद पर बैठी हैं, इसके बावजूद उन्होंने उसे अपने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक हैंडल से तोड़-मरोड़कर पेश किया। इससे डॉ अजय की छवि बदनाम हुई। यह संवैधानिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है। साथ ही यह अपराध की श्रेणी में आता है। 

सबूत  किए गए पेश
सोमवार 18 जुलाई को राजीव रंजन कई नेताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलने के बाद संबंधित साक्ष्य को उन्हें दिखाया। साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज करने काे कहा। उन्होंने डॉ अजय द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कही गई पूरी बात को थानेदार को दिखाया। इसके बाद स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के द्वारा डॉ. अजय को बदनाम करने के लिए मीडिया में प्रचारित की गई क्लीप को भी सामने रखा। कांग्रेस नेता ने आईपीसी की धारा 153-A, 415, 469, 499, 500 और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनके इस आवेदन को कोतवाली थाना ने स्वीकार कर लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Latest Videos

राज्यभर में बीजेपी ने डॉ. अजय के खिलाफ बोला था हमला
डॉ. अजय द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी राज्य सहित देशभर में उनके खिलाफ हमला बोला था। सभी जिलों में उनके पुतले जलाए गए थे। यहां तक की भाजपा के दिग्गज नेता ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनके बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही थी। हालांकि डॉ. अजय इस मामल में पहले ही बोल चुके हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर उन्हें बदनाम कने की साजिश रची जा रही है।

यह भी पढ़े- IPS से राजनेता बने डॉ अजय कुमार, क्या कह दिया ऐसा कि देश भर में हो रहा विरोध, क्यो उठ रही माफी की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts