राजस्थान में हाइवे पर टहलने निकली बाघिन, अपने दो शावकों के साथ मौसम का लिया मजा...देखिए शानदार वीडियो

रणथंभौर के  नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर सड़क पर आई बाघिन। अपने  2 शावकों को लेकर कई देर टहलती रही। इस नजारे ने सिर्फ पर्यटकों को डराया बल्कि रोमांचित भी कर दिया। इस खूबसूरत नजारें का उन्होने रिकॉर्ड किया वीडियो

रणथंभौर नेशनल पार्क ( ranthambhaur national park).राजस्थान में  प्री मानसून के बाद मौसम सुहावना हो चुका है। प्रदेश के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं मौसम सुहावना होने के बाद अब जंगली जानवर भी इसका पूरा लुफ्त उठा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार रात रणथंभौर में देखा गया। जहां एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ नेशनल हाईवे पर घूमती हुई दिखाई दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पर्यटकों ने इससे दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बुधवार 22 जून के दिन इस शानदार नजारें का  पूरा वीडियो सामने आया है।

पार्क के अधिकारियों ने बताया
नेशनल पार्क के वन अधिकारियों की मानें तो मंगलवार रात नेशनल हाईवे संख्या 552 पर टोंक चिरगांव इलाके में रात के समय बाघिन T-99 अपने दो शावकों के साथ सड़क पर करीब 10 से 15 मिनट तक टहलती  हुई दिखाई दी। अचानक के बाघिन के आने पर कुछ पर्यटक डर के मारे सहम गए तो कुछ ने इस सीन को अपने कैमरे में कैद किया है। 

Latest Videos

अब तक कई वीडियो आए सामने, फलोदी बाघिन का इलाका

रणथंभोर नेशनल पार्क में मौजूदा समय में बाघ और बाघिन की संख्या बढ़ी हुई है। ऐसे में कई बार यहां आम रास्तों पर बाघ - बाघिन का मूवमेंट देखने को मिलता है। वही कुछ दिनों पहले यहां दो बाघों के एक टेरिटोरियल फाइट का वीडियो भी सामने आया था। वन अधिकारियों की माने तो बाघिन ने करीब 1 साल पहले शावकों को जन्म दिया था। बाघिन ज्यादातर फलोदी रेंज में ही देखी जाती है। ऐसे में साफ है कि बाघिन T- 99 का इलाका भी यही है।

आपको बता दे कि रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में प्रसिद्ध है। कई राजनेता, अभिनेता,क्रिकेट खिलाड़ी अबतक यहां पर्यटन कर चुके हैं। वहीं वर्तमान में हुई प्री मानसून के चलते पूरा इलाका हरियाली से हरा भरा है, साथ ही और भी आकर्षक दिखने लगा है।

"

इसे भी पढ़े-  रणथंभौर से सामने आया शिकार के लिए शेर और फीमेल शेर में फाइट का जबरदस्त VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah