देवा गुर्जर हत्याकांड: गुर्जर समाज ने किया हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए घेराव, कोटा पुलिस रात भर रही परेशान

देवा गुर्जर की हत्या के बाद गुर्जर समाज में रोष है। मोर्चरी के बाहर भारी संख्या में समाज के लोग डटे रहे। पुलिस को भी घेराव किया गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। 

Dheerendra Gopal | / Updated: Apr 05 2022, 08:20 AM IST

कोटा। रावतभाटा (Rawatbhata) के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या (Deva Gurjar murder) को बेहद निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया है। प्लानिंग के तहत हुई इस हत्या को अंजाम देने वाले उसे किसी भी सूरत में जीवित नहीं देखना चाहते थे। मोर्चरी के बाहर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने देवा के गले पर गंडासे से भी वार किया। उसके गले में गहरा घाव हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवा को तीन गोली लगी है। हमलावर उसे जान से मारने की नियत से ही आए थे।

देवा गुर्जर की दहशत तो थी लेकिन जनसमर्थन भी

हमलावरों के हमले से गंभीर रूप से घायल देवा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने कोटा रेफर कर दिया। यहां कोटा में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवा गुर्जर की मौत की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस ने एहतियातन शव को कोटा में ही रखा। पुलिस उसकी लाश को रावतभाटा लेकर नहीं गई। पुलिस ने देवा गुर्जर के शव को कोटा में मोर्चरी में रखवाया। 

हालांकि, कोटा में शव रखने की सूचना जैसे ही उसके समर्थकों व गुर्जर समाज को लगी तो काफी संख्या में लोग यहां भी पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात भर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उधर, गुर्जर समाज के लोगों ने देवा गुर्जर के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस को घेर लिया। देर रात तक मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, लोगों की भीड़ भी वहां रातभर जुटी रही।

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम

देवा गुर्जर का पोस्टमार्टम आज कोटा में ही कराया जाएगा। इसके बाद परिजन को उसका शव सौंपा जाएगा। एहतियातन उसके घर से लेकर क्षेत्र तक भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!