रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या का राज खोलेगा मोबाइल, हथियारबंद लोगों ने दिया था हत्या को अंजाम

रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों तक पुलिस अभी पहुंच नहीं सकी है। देवा ने मरने के पहले पुलिस में तहरीर देकर कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और दस लाख रुपये फिरौती मांगने की भी बात कही थी। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 5, 2022 1:12 AM IST

कोटा। रावतभाटा (Rawatbhata) के कोटा बैरियर (Kota Barrier) के पास हुए हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या (Deva Gurjar murder) का राज अभी भी अनसुलझा है। जिस हिस्ट्रीशीटर की दहशत थी, उसको मौत की नींद सुलाने वाले कौन हैं, इसका राजफाश होना बाकी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को देवा गुर्जर के मोबाइल फोन से भी कई सबूत मिलने की यकीन है। माना जा रहा है कि मोबाइल में धमकी देने वालों की बातचीत रिकार्ड है जो हत्यारों तक पुलिस के पहुंचने में मदद कर सकती है। 

देवा को अहसास था कि उसकी हत्या हो जाएगी

Latest Videos

रावतभाटा क्षेत्र में अपनी दहशत के बल पर ठेका-पट्टा का काम करने वाला देवा गुर्जर मूल रूप से बारोबास का रहने वाला था। बीते दिनों 23 मार्च को उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों तक देवा भी पहुंचना चाह रहा था लेकिन वह एहतियातन पुलिस की मदद लेने के लिए भी तहरीर दे दी थी। उसके करीबी बताते हैं कि देवा गुर्जर को पता था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है। 
देवा ने अपने मोबाइल पर आए धमकी भरे कॉल के आधार पर 26 मार्च को कोटा के आरके पुरम थाने में धमकी देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। तहरीर में उसने बताया कि वह रावतभाटा में कंस्ट्रक्शन व लेबर सप्लाई का कार्य करता है। 23 मार्च को वह बोराबास में था जब उसके फोन पर कॉल आया था। जिसमें कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि इसकी रिकॉर्डिग भी उसके पास है। पुलिस को देवा ने बताया कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसकी जान माल को खतरा है। ये लोग उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। पुलिस को उसने बताया था कि मोबाइल फोन में धमकी देने वालों की बातचीत सुरक्षित है।

पुलिस को रिकार्डिंग से सुराग मिलने की उम्मीद

रावतभाटा में कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास सोमवार की शाम को डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने एक सैलून में बैठे देवा गुर्जर की फरसा, रॉड, लाठी-डंडे से पीट पीटकर और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के पास हत्याकांड को अंजाम देने वालों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि देवा गुर्जर के मोबाइल फोन में सुरक्षित रिकार्डिंग आरोपियों तक पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें:

डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!