राजस्थान के भरतपुर में आज माली समाज के आंदोलन का दूसरा दिन है। उन्होंने राज्य सरकार से अलग 12% आरक्षण देने की मांग की है।
45 डिग्री तापमान में बजु्र्ग और महिलाएं हाइवे पर हाथों में लाठी-डंडे लेकर हजारों की संख्या में सड़को पर डटे हैं।
भरतपुर (राजस्थान). आरक्षण की मांग को लेकर बीते 48 घंटे से जयपुर आगरा हाईवे पर आंदोलन कर रहे सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त 3 घंटे तक संभागीय आयुक्त कार्यालय में इंतजार करते रहे। लेकिन सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने के लिए भरतपुर नहीं पहुंचा। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है समाज में बात करने के लिए कोई नेता ही नहीं है। यदि कोई नेता है तो बात करने आएं।
गहलोत सरकार के मंत्री ने कहा कोई तो बात करने आओ
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सैनी समाज को जयपुर आगरा हाईवे पर आंदोलन करते हुए 48 घंटे हो गए हैं। आम जनता परेशान हो रही है। सरकार ने अपनी तरफ से सारे प्रयास कर लिए हैं। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पहले सैनी समाज की मांग थी कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह अधिकृत नहीं है। अब राजस्थान सरकार ने मुझे और संभागीय आयुक्त को अधिकृत भी कर दिया। उसके बाद खुद संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने लिस्ट बनाकर भेजी। मुरारी लाल सैनी का कहना है कि मैंने इनको अधिकृत कर दिया है लेकिन मैं खुद वार्ता करने नहीं आऊंगा।
लकड़ी को ज्यादा मोड़ेंगे तो टूट जाएगी
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वार्ता के लिए सैनी समाज के सामने कैबिनेट मंत्री बैठा है, जोकि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री को रिप्रेजेंट कर रहा है। उसके बावजूद इनका इस तरह का एटीट्यूड रहेगा, तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम अभी तक चुप लगाए बैठे हैं। लेकिन लकड़ी को ज्यादा मोड़ेंगे तो टूट जाएगी और हम वो स्टेज लाना नहीं चाहते।मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य सभी समाजों से अपील करते हुए कहा कि आप भरतपुर आएं और पूरी मीडिया के सामने निडर होकर वार्ता करें। ताकि आम आदमी को राहत मिल सके और हम आपकी बात आगे पहुंचा सकें।
45 डिग्री तापमान में वहां बुजुर्ग और महिलाएं बैठे...
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे तो अब लगता है इनमें कोई लीडर है ही नहीं। यदि मुरारी लाल लीडर बन रहे हैं तो बात करने आना चाहिए। मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि 45 डिग्री तापमान में वहां बुजुर्ग और महिलाएं बैठे हैं। यदि किसी को दिक्कत हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। मुरारी जी होंगे ? मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि कृपया जिले में शांति लाएं। हम भी उनकी पीड़ा सुनना चाहते हैं, वो आएं तो सही।
48 घंटे से बंद कर रखा है ये हाईवे
गौरतलब है कि सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य समेत माली समाज के लोग बीते 48 घंटे से जयपुर आगरा हाईवे पर अरौदा गांव के पास चक्का जाम कर के बैठे हैं। कल जिला कलेक्टर और एसपी ने आंदोलनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि से ही बात करने की बात कही। अब मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को राजस्थान सरकार ने वार्ता के लिए अधिकृत कर दिया। बावजूद इसके वार्ता का कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा।