पधारो म्हारे देश: राजस्थान के लिए IRCTC ने लॉन्च किया 8 रात-9 दिन का जबर्दस्त एयर टूर पैकेज, ये रही डिटेल्स

Published : Nov 08, 2022, 09:01 AM IST
पधारो म्हारे देश: राजस्थान के लिए IRCTC ने लॉन्च किया 8 रात-9 दिन का जबर्दस्त एयर टूर पैकेज, ये रही डिटेल्स

सार

रॉयल राजस्थान घूमने के इच्छुक लोगों के लिए इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन(IRCTC) ने एक जबर्दस्त एयर टूक पैकेज लॉन्च किया है। 8 रात और 9 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर आदि घूमने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली. अगर आप राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और अद्भुत कला-संस्कृति को करीब से देखने-समझने का मन बनाकर बैठे हैं, तो यह खबर आपके लिए बढ़िया है। इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन(IRCTC) ने एक जबर्दस्त एयर टूक पैकेज(IRCTC special air tour package) लॉन्च किया है। 8 रात और 9 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर आदि घूमने का मौका मिलेगा। जानिए पूरी डिटेल्स...


राजस्थान का हर कौना, हर शहर अपने आप में एक रंग समेटे हुए है। रॉयल राजस्थान में आपको ऐतिहासिक महल, राजघरानों की शान-ओ-शौकत, खूबसूरत झीलें और रोमांच पैदा करता रेगिस्तान देखने को मिलता है। बदलते वक्त के साथ राजस्थान अपने पुराने वैभव, लोककला-संस्कृति और समाज को जीवंत बनाए हुए है। इस टूर पैकेज के तहत आपको ये सब करीब से देखने और अनुभव करने को मिलेगा।

https://t.co/aFdj2Yxnva@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi @my_rajasthan


इस टूर पैकेज में आपको एयर टिकट, सभी टूरिज्म लोकेशन तक एसी कोच से लाने-ले जाने, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, फूड (नाश्ता और रात का खाना), डीलक्स होटलों में स्टे और शहर की विजिट के दौरान लोकल गाइड शामिल रहेंगे। IRCTC ने 'रॉयल ​​राजस्थान' एयर टूर पैकेज की डिटेल्स लोगों तक पहुंचाने के लिए twitter पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा गया है-राजस्थान में श्रेष्ठ किले, महल, स्वादिष्ट व्यंजन, झीलें और रोमांच सभी आपका इंतजार कर रहे हैं। 9D/8N के आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज के साथ बुक करें ₹40700/-PP*(प्रति व्यक्ति) से शुरू। इसके साथ ही पूरी जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट की एक लिंक शेयर की है।


'रॉयल ​​राजस्थान' के इस एयर टूर पैकेज में आप बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर जैसी जगहों को घूम सकेंगे। यहां आप हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर किला, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर, जलमहल, ऊंट प्रजनन फार्म और देशनोक (करणी माता) मंदिर, जूनागढ़ किला आदि के साथ और भी बहुत कुछ देख पाएंगे। जो लोग रॉयल राजस्थान एयर टूर पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी जगह बुक करा सकते हैं। क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंचे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची