
झुंझुनू ( राजस्थान). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक सुबह 8 बजे झुंझुनू में शुरू हो गई है। जो कि 7, 8 और 9 जुलाई तक चलने वाली है। हर साल होने वाली यह बैठक झुंझुनूं के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही है। इसमें संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत सहित संघ के वरिष्ठ प्रचारक मौजूद रहेंगे। हाल ही में उदयपुर में सिर काटने की घटना और देश की स्थिति को देखते हुए बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा
दरअसल, इस बैठक में संघ के पदाधिकारी प्रांत के प्रचारक संगठन से संबंधित अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक जानकारी पर चर्चा करेंगे। साथ ही चल रही गतिविधियों की समीक्षा के अलावा आरएसएस के शताब्दी वर्ष और अन्य विषयों में की जाने वाली गतिविधियों पर भी अपने विचार साझा करेंगे। यह बैठक संगठनात्मक रूप से संबंधित विषयों को लेकर होगी जिसमें संघ की कार्य पद्धति और आगामी कार्यों के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की जाएगी।
मोहन भागवत के अलावा संघ के सभी शीर्ष पदाधिकारी होंगे शामिल
बता दें कि झुंझुनूं के खेमी माता मंदिर में चल रही बैठक में शामिल होने वालों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक रहेंगे। वहीं संघ शीर्ष पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले, डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त समेत सभी शीर्ष पदाधिकारी शामिल होन के लिए झुंझुनूं पहुंच गए हैं। इसके साथ ही अनुषांगिक संगठनों में बनवासी कल्याण आश्रम से अतुल जोग, भारतीय जमजदूर संघ के सुरेंद्रन, एबीवीपी के आशीष, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोविद मोहंती, विश्व हिंदू परिषद से मिलिंद परांडे तथा भाजपा से बीएल संतोष भी बैठक के लिए झुंझुनूं आए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।