भरतपुर में साधु ने खुद को आग लगाई, BJP ने कहा-'गहलोत सरकार को शर्म नहीं है, राहुल गांधी अब कुछ नहीं बोलेंगे'

राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। करीब 551 दिन से अवैध खनन के विरोध में आंदोलन कर रहे संतों में से एक साधु ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। बाबा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2022 7:32 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 06:20 PM IST

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर में आखिर वही हुआ जिसका प्रशासन को डर सता रहा था। एक साधु ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने वाले साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका नाम विजय दास बाबा बताया जा रहा है। प्रशासन इस बारे में जानकारी देने से कतरा रहा है। ये साधु भी धरना स्थल पर ही थे और अन्य साधुओं के साथ प्रशासन के दावों का विरोध कर रहे थे। आज उन्होनें खुद को आग के हवाले कर दिया। पूरा घटनाक्रम भरतपुर के डीग क्षेत्र में चल रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने गहलोत और राहुल गांधी को घेरा
वहीं इस मामल पर सियासत भी तेज होने लगी है। बीजेपी के  राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने साधु की आग वाला वीडियो शेयर करते हुए सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा-साधु विजय दास ने खुद को आग लगा ली, पारिस्थितिकी तंत्र खामोश है क्योंकि कांग्रेस का शासन है! गहलोत सरकार को शर्म नहीं है, राहुल गांधी इस भ्रष्टाचार पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और क्योंकि हिंदू संतों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

551 दिनों से जारी है धरना, दर्जनों बार बात कर चुका है प्रशासन
दरअसल ब्रज भूमि भरतपुर और धौलपुर में कनकाचंदल और आदी ब्रदी पर्वत हैं। सरकार ने इन्हें संरक्षित घोषित कर रखा है। दोनो पर्वत का पौराणिम महत्व है। लेकिन उसके बाद भी पर्वत के कुछ क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन जारी है। इसे पूरी तरह से बंद कराने के लिए भरतपुर में पर्वतों के  पास ही साधु संतों ने 551 दिनों से धरना दे रखा है। दो दिन पहले ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बातचीत की लेकिन बातचीत नतीजा नहीं निकाल सकी। देर रात संभागीय आयुक्त भी आए लेकिन बात नहीं बनी। आज फिर विश्वेन्द्र सिंह से वार्ता होनी है। 

दो संतों को रोक लिया जैसे तैसे, तीसरे को नहीं रोक सके
दरअसल लगातार बन रहे दबाव के सरकार ने साधु संतों से बातचीत कर रास्ता निकालने की कोशिश की। हरिबोल दास नाम के साधु ने 19 जुलाई को खुद को सीएम हाउस के बाहर जिंदा जलाने की चेतावनी दी थी। लेकिन उन्हें रोक लिया गया। एक अन्य साधु इसी के विरोध में मंगलवार सवेरे छह बजे से टावर पर चढे हुए हैं। सरकार के प्रतिनिधी उनको उतारने की कोशिश करते रहे कि आज कुछ देर पहले ही तीसरे साधु विजय दास बाबा ने खुद को आग लगा ली।

देखिए भरतपुर का वीडियो


यह भी पढ़ें-उदयपुर के बाद अब भरतपुर में बवाल: 24 घंटे के लिए पूरे जिले में बंद किया इंटरनेट, वजह चौंकाने वाली...

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident: Train Accident का दर्दनाक Drone View आया सामने, कई ट्रेनें कैंसल
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश