पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों पक्षों का उपद्रव जारी रहा। दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। तनाव को देखते हुए आसपास की पुलिस को वहां बुलाया गया। पूरे क्षेत्र में जवानों की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है।
झालावाड़ : राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते फायरिंग होने लगी। इस फायरिंग में एक की मौत हो गई जबकि चार वाहन जला दिए गए हैं। क्षेत्र में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना भवानीमंडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मिश्रोली के आमलिया खेड़ा गांव की है। यहां सामान बेचने को लेकर दो दुकानदार आपस में उलझ गए।। झगड़ा इस कदर बड़ा की एक व्यकि की गोली लगने से मौत हो गई ,वही तीन से चार लोग घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
आमलिया खेड़ा गांव मे चमत्कारी सगस महाराज का धार्मिक स्थल है। जहा रविवार को हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर गोठ की पार्टी करते हैं। इसी दौरान वहां दुकान पर पूजा सामग्री बेच रहे, गोपाल सिंह और देवी सिंह दोनों में पूजा सामग्री बेचने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों परिवारों के लोगो ने डंडे और तलवारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। तभी पनिया खेड़ी का खेड़ा के रहने वाले गोपाल सिंह का भानजा सौदान सिंह भी गोठ में वहां आया हुवआ था। इस दौरान देवी सिंह के परिवार पक्ष ने बंदूक से फायर कर दिया।
गोली लगने से एक की मौत
गोली सौदान सिंह की गर्दन पर जाकर लगी और वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। उसे तत्काल राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस झगड़े में 23 साल का लखन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे झालावाड़ रेफर किया गया। इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही मिश्रोली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की लेकिन वे नहीं माने और वहां मौजूद दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। जिसके चलते आसपास की पुलिस को वहां बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवाया ओर आरोपियों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें-जोधपुर हिंसा में अब तकः 5 दिन बाद कर्फ्यू क्षेत्र में चार घंटे की ढील, 25 आरोपी गिरफ्तार, जानिए ताजा अपडेट
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में क्या हो रहा:जोधपुर-भीलवाड़ा के बाद अजमेर में हिंसा, 2 गुटों में पथराव, पूरी रात सड़क पर रही पुलिस