राजस्थान की एक और दिल दहलाने वाली तस्वीर, सैलरी मांगने पर सेल्समैन को जिंदा फूंक दिया, दलितों में आक्रोश

Published : Oct 26, 2020, 09:41 AM ISTUpdated : Oct 26, 2020, 12:53 PM IST
राजस्थान की एक और दिल दहलाने वाली तस्वीर, सैलरी मांगने पर सेल्समैन को जिंदा फूंक दिया, दलितों में आक्रोश

सार

राजस्थान के अलवर में अपने हक की आवाज उठाने की सजा एक सेल्समैन को इतनी दर्दनाक मिली कि उसकी लाश देखकर लोग कांप उठे। एक शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को कंटेनर में जिंदा जला ( Burned alive) दिया गया। उसकी लाश डीप फ्रीजर में बैठी हुई हालत में मिली। बताया जा रहा है कि उसने ठेकेदार से अपनी सैलरी मांगी थी। इसी के बाद हुई कहासुनी में उसे भयानक मौत दी गई। इस घटना से दलितों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस मौके की नजाकत को समझते हुए गांव में तैनात है। इस पहले करौली में जमीनी विवाद में एक पुजारी को इसी तरह जिंदा जलाकर मार डाला गया था।

अलवर, राजस्थान. अलवर के कुमपुर गांव में शराब के ठेके पर काम करने वाले एक सेल्समैन को सैलरी मांगने पर जिंदा जलाने ( Burned alive) का मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम की बताई जाती है, लेकिन यह अब मीडिया में चर्चा में आई है। घटना का पता रविवार को चला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 23 वर्षीय कमल किशोर कुमपुर-भगेरी मोड़ पर एक कंटेनर में चल रहे शराब ठेके पर सेल्समैन था। थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि कमल के भाई झाड़का निवासी रमेशचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि कमल राकेश यादव और सुभाषचंद के ठेके पर काम करता था। उसे 5 महीने से सैलरी नहीं दी गई थी। जब उसने अपना पैसा मांगा, तो कहासुनी के बाद उसे जिंदा जला दिया गया। इस घटना से दलितों में आक्रोश फैल गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए गांव में पुलिस तैनात की गई है। आरोपी ठेकेदार फरार हैं।


सेलरी मांगने पर मारपीट की धमकी दी जाती थी..
शिकायत में कहा गया कि मृतक को सैलरी मांगने पर अकसर मारपीट की धमकी दी जाती थी। शनिवार को ठेकेदार उसके घर आए और अपने साथ ले गए। रात में कंटेनर में आग लगी। रविवार को घटना पता चली। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो कमल का जला हुआ शव डीप फ्रीजर में पड़ा था। आरोप है कि उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया। इसके बाद इसे एक हादसा बताने कंटेनर को आग लगा दी गई। पुलिस ने दोनों ठेकेदारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आबकारी विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। नियमानुसार वहां सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए था। मृतक के परिजन इस मामले की न्यायिक जांच चाहते हैं। डीएसपी ताराचंद ने भी माना कि मामला संदिग्ध है।

भगवान से भी नहीं डरे शैतान...इस तस्वीर ने राजस्थान में ला दिया है राजनीति भूचाल

यह मामला करीब 18 दिन पहले राजस्थान के ही करौली में सामने आया था। मंदिर पर कब्जा करने से रोकने पर कुछ लोगों ने इस पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया था। पहले प्रशासन इसे सुसाइड का मामला बताती रही। लेकिन जब मामले ने  तूल पकड़ा, तो पुलिस सक्रिय हुई और एक आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के सपोटरा इलाके का है। मरने से पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने घटना के बारे में बताया था।

पुजारी ने बयान दिया था कि कैलाश मीणा अपने लोगों शंकर, नमो, किशन और रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा करके छप्पर लगा रहा था। इसका विरोध करने पर उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुजारी बाबूलाल ने बताया था कि उसका परिवार मंदिर की 15 बीघा जमीन पर खेतीबाड़ी करके अपना गुजारा करता था। इस मामले ने सरकार की किरकिरी करा दी थी। पुजारी के परिजनों के समर्थन में गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर