राजस्थान में फिर एक संत ने की आत्महत्या: शव 26 घंटे तक पेड़ से लटका रहा, सुसाइड नोट में विधायक का नाम

Published : Aug 06, 2022, 02:05 PM ISTUpdated : Aug 06, 2022, 02:29 PM IST
राजस्थान में फिर एक संत ने की आत्महत्या: शव 26 घंटे तक पेड़ से लटका रहा, सुसाइड नोट में विधायक का नाम

सार

राजस्थान में फिर 15 दिन के अंदर भरतपुर के बाद अब जालोर में एक संत ने आत्महत्या कर ली।  मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मरने से पहले साधु ने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें भाजपा विधायक पूराराम चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जालोर. राजस्थान में इन दिनों संतों की शामत जैसे हालात हो रहे हैं। पिछले दो सप्ताह में भरतपुर में एक संत ने आग लगाकर जान दे दी, एक अन्य संत के शराब माफिया ने हाथ पैर तोड़ दिए और तीन दिन पहले एक संत का शव पेड़ से लटका मिला। भरतपुर के बाद अब जालोर से संत की मौत को लेकर एक खबर सामने आई है। संत का शव 26 घंटे तक पेड़ से लटका रहा। उसके बाद जाकर प्रशासन और संत के परिजनों के बीच समझौता हुआ और फिर संत के शव को पेड़ से उतारा गया है और अब शव की मुक्ति की तैयारी की जा रही है। 

भाजपा के विधायक ने संत के आश्रम के बाहर खुदवा दी खाई, उसी रात संत ने जान दे दी
दरअसज, जालोर जिले के भीनमाल का यह पूरा मामला है। आरोप है कि भीनमाल से विधायक पूराराम ने अपने रिसोर्ट के लिए संत रविदास के आश्रम में जाने वाले रास्ते को ही खुदवा दिया। रास्ते में खाई खुदवाने से आश्रम जाने का रास्ता ही बंद हो गया। इसे लेकर दोनो पक्षों में पहले भी विवाद हुए थे। गुरुवार रात भी खुदाई की गई थी और इसी के कारण देर रात संत ने खुदकी जान दे दी थी। शुक्रवार सवेरे उनके शव को पेड़ से लटका पाया गया था। 

भाजपा के विधायक ने कहा-मामले में मेरा हाथ नहीं 
उधर पूराराम चौधरी का कहना है कि इस पूरे मामले में मेरा हाथ नहीं हैं। मैने जो भी कुछ किया वह मेरी खुद की जमीन पर किया है। पुलिस ने भाजपा विधायक पूराराम चौधरी, उनके चालक समेत दो अन्य पर सुसाइड़ के लिए उकसाने, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

बिहार में बड़ा हादसा: नाव पर हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत...शव के उड़ गए चिथड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची