
सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है (rajasthan news)। जिले के गंगापुर सिटी इलाके में एक धार्मिक आयोजन में खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई(food poisoning)। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के साथ ही पुलिस टीमें भी मौके पर मौजूद है और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की।
धार्मिक आयोजन के बाद भोज में शामिल हुआ पूरा गांव
मिली जानकारी के अनुसार आज यानि सोमवार की दोपहर में गंगापुर सिटी में स्थित नौगांव इलाके में एक परिवार के यहां धार्मिक आयोजन था। धार्मिक आयोजन में परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के कई गांवों के लोग जमा हुए थे। दोपहर से भोजन प्रसादी का वितरण शुरू किया गया था। साथ ही परिवार के लोग भी खाना खा रहे थे। शाम 4:00 बजे से लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।
मरीजों में बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा
उसके बाद गंगापुर सिटी और आसपास के कस्बों में स्थित सरकारी अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गंगापुर सिटी के अस्पताल में करीब 40 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है। जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। इसके अलावा आसपास के कई अन्य सरकारी और निजी अस्पताल में भी लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें भी बच्चे और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने भी मौके से खाने की सैंपल जुटाए हैं। (rajasthan updates)
भोज में बना था कढ़ी बाजरा, स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैंपल
धार्मिक आयोजन में बाजरा और कड़ी बनाया गया था। इसका ही भोग लगा था और उसे प्रसादी के रूप में वितरित किया गया था। सैंपल लेने के साथ ही जो कड़ी बाजरा बाकी बचा उसे भी छुड़वा दिया गया (health department)। इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकतर लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत है। 4:00 बजे के बाद से अस्पतालों में बीमारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़े- धार में शादी की दावत में शामिल हुए दोनो पक्षों के लोग, खाने के बाद अचानक पड़े बीमार, समारोह में मचा हड़कंप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।