सचिन का पत्नी को सरप्राइज:राजस्थान में जहां मुकेश अंबानी ठहरे उसी होटल में रुके तेंदुलकर, जाने 1 दिन का किराया

भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार संग राजस्थान के रणथंभौर में पहुंचे हैं। जहां वह अपनी पत्नी अंजलि का 10 नवंबर को जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इससे पहले उन्होंने सफारी में हिस्सा लिया रणथंबोर की वादियों का दीदार किया।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 9, 2022 11:43 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 05:20 PM IST

सवाई माधोपुर( राजस्थान). देश दुनिया के कई अवार्ड अपने नाम करने वाले, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और परिवार के कुछ नजदीकी दोस्तों के साथ पिछले 2 दिन से राजस्थान में है । कल 10 नवंबर को उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का जन्मदिन है और पत्नी अंजलि को इस जन्मदिन पर वे शानदार सरप्राइस देना चाहते हैं। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को उसी जगह पर ले कर आए हैं जिस जगह पर पिछले साल मुकेश अंबानी और उनका परिवार आया था।  वह अपनी पत्नी और परिवार के नजदीकी लोगों को लेकर राजस्थान के रणथंबोर आए हैं। 

सचिन जिस फाइव स्टार होटल में ठहरे, जानिए क्या है उसका एक दिन का किराया
 तेंदुलकर दंपत्ति रणथंभौर में जिस होटल में रुके हैं वह पूरे इलाके का सबसे महंगा होटल है।  8  9 और 10 नवंबर यानी 3 दिन के बर्थडे सेलिब्रेशन ट्ररिप पर रणथंबोर के होटल सवाई विलास में ठहरे हैं । होटल पांच सितारा सुविधाओं से लैस है और यहां आने वाले अधिकतर वीआईपी और वीवीआईपी इसी होटल में रुकते हैं। इस होटल का 1 दिन का किराया करीब ₹35000 और सीजन के समय ₹50000 तक का है ।

इसी होटल में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ठहरे थे
होटल से नजदीकी साइट सीन किया जा सकता है। पहाड़ और हरियाली के बीच बना हुआ यह होटल हेरिटेज लुक को भी अपने आप में समेटे हुए हैं । इसी होटल में पिछले साल मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ आए थे । पिछले कुछ समय में रणथंबोर आने वाले अधिकतर वीवीआईपी और वीआईपी सी होटल में ठहरे हैं। 

सचिन और अंजलि ने बाघिन नूरी का किया दीदार
 पत्नी अंजलि तेंदुलकर को और परिवार के नजदीकी मित्रों को लेकर आज सचिन तेंदुलकर रणथंबोर अभ्यारण में पहुंचे थे।  उन्होंने सफारी में हिस्सा लिया और बाघिन का दीदार किया।  जिस समय में रणथंबोर की वादियों में पहुंचे उस समय उन्हें बाघिन नूरी दिखाई दी । नूरी एक सांभर का पीछा कर रही थी ,उसे देखकर तेंदुलकर परिवार और उनके साथ सफारी कर रहे उनके नजदीकी दोस्त रोमांचित हो गए । काफी देर तक उनके गाइड ने बाघिन का पीछा किया । 

पेशे से डॉक्टर हैं सचिन की पत्नी अंजलि
उल्लेखनीय है कि यह अंजलि तेंदुलकर का 55 वां जन्मदिन है।  वे पेशे से डॉक्टर हैं।  कल सवेरे रणथंबोर में सफारी करने के बाद तेंदुलकर दंपत्ति का जयपुर में पैंथर सफारी करने का कार्यक्रम तय है। झालाना के जंगलों में पैंथर का दीदार कराने  की तैयारी की जा रही है।
 

Share this article
click me!