
बांसवाड़ा( Rajasthan). राजस्थान के बांसवाड़ा शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बांसवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके में आज पुलिस को एक कार मिली । कार में आग लगी हुई थी। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार युवक की मौत ही चुकी थी। कार के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कार एक सरकारी स्कूल में शिक्षक रतन सिंह चौहान की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक रतन सिंह चौहान क्षेत्र में ही स्थित एक सरकारी स्कूल में फर्स्ट ग्रेड के टीचर थे और अपने साथी शिक्षकों के साथ हर रोज स्कूल के लिए रवाना होते थे। हर रोज कोई ना कोई साथी शिक्षक अपनी कार लेकर जाता था और सभी लोग एक नियत जगह पर मिलकर एक साथ कार में सवार होकर जाते थे।
परिजनों ने कहा की गई है हत्या
शिक्षक रतन सिंह चौहान की कार में उनका शव मिला जिससे पूरे बांसवाड़ा जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब रतन सिंह की कार की पहचान की और उनके परिजनों को फोन किया तो उनकी पत्नी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पत्नी ने घटना स्थल पर पहुंचते ही इस बात का आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दिया।
काफी समय से बीमार थे शिक्षक रतन सिंह
रतन सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से बीमार थे। उन्होंने कान की सर्जरी कराई थी और कान की सर्जरी कराने के बाद पूरी तरह फिट होकर शुक्रवार को ही स्कूल जाना शुरू किया था। परिवार ने चेताया भी था कि कार धीरे चलाएं और समय पर घर पहुंच जाएं। लेकिन किसे पता था कि स्कूल जाने के लिए रतनसिंह निकलेंगे और वापस भी नहीं लौटेंगे ।
पुलिस कर रही पूछताछ
पूरे घटनाक्रम की हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने उन शिक्षकों से भी बातचीत करने की कोशिश की है जो रतन सिंह के साथ हर रोज स्कूल जाते थे । परिवार के लोग इसे हत्या बता रहे हैं । शनिवार को रतन सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रास्ते मे ऐसे धू-धूकर जलती रही कार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।