
उदयपुर( Rajasthan). राजस्थान के उदयपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गोगुंदा इलाके के घने जंगल के बीच नग्न हालत में युवक युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही चौंकाने वाली बात तो यह है कि युवक का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था। पास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया। जिन्हें हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक युवक राहुल मीणा बांसवाड़ा का रहने वाला है। जबकि युवती का नाम सोनू है। दोनों ही शादी शुदा थे एवं अपने पार्टनर से अलग रहते थे।राहुल सरकारी स्कूल में टीचर था। जिसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। राहुल के 2 बेटियां भी है और पिता भी पुलिस मे नौकरी करते हैं। परिजनों के मुताबिक युवक 15 नवंबर से ही लापता था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी।
पति से अलग रहती थी मृतका युवती
वहीं घटना में मृत युवती सोनू की भी शादी हो चुकी थी। लेकिन पति से अनबन के चलते वह अलग ही रहती थी। परिवार वालों ने उसे सिलाई का काम शुरू करवा कर दिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी हो सकता है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है।
मोबाइल फोन से खुलेगा राज
युवक के शव के पास मिले मोबाइल से पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक शव करीब 2 दिन पुराने हैं। साथ ही इन पर कोई केमिकल भी डाला हुआ है। दोनो शादीशुदा थे लेकिन किसी न किसी कारण से अपने पार्टनर से अलग रह रहे थे। इस एंगल को जांच में सबसे उपर रखा गया है। फिलहाल दोनो के ही परिवार के लोगों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाए हैं। लेकिन हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।